Kareena Saif and Neetu Kapoor
आखिरकार वो दिन आ गया है जब बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड वेडिंग यानी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी होने वाली है। आज दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। मुंबई के पाली हिल स्थित घर ‘वास्तु अपार्टमेंट’ में दोनों आज शाम शादी करेंगे।
Ranbir-Alia Wedding LIVE: रणबीर-आलिया की शादी आज, करीना-सैफ, नीतू कपूर और रिद्धिमा का दिखा ये अंदाज
कल से ही शादी से जुड़ी रस्मों का सिलसिला शुरू हो गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल की हल्दी, चूड़ा सेरेमनी जैसी सभी रस्में हो गई हैं, जिसमें दोनों के परिवार के लोग, फ्रेंड्स शामिल रहे। खबर है कि बारात ‘कृष्णा राज’ बंगले से होकर ‘वास्तु अपार्टमेंट’ पहुंचेगी। इसके लिए दोनों घरों के बीच के रास्ते में पेड़ों पर लाइटों से सजावट की गई है। अब शादी के लिए ‘वास्तु अपार्टमेंट’ में मेहमानों का आना शुरू भी हो गया है देखें तस्वीरें-
करीना और सैफ
महेश भट्ट
नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर
क्ट्रेस की बहन शाहीन भट्ट
karan johar
आलिया की मां सोनी राजदान
reema kapoor
neetu kapoor