कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सैनिकों की हवाई कुरियर सेवा निलंबित करके सैनिकों की सुरक्षा को खतरे में डाला है। इसके साथ ही उन्होंने इसकी बहाली की भी मांग की है।
Published: April 08, 2022 03:47:26 pm
सैनिकों की हवाई कुरियर सेवा निलंबित होने पर रणदीप सुरजेवाला मोदी सरकार पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि, आंसू बहाने वाली मोदी सरकार ने पहले पुलवामा शहीदों के नाम पर युवाओं का वोट मांगा और अब सैनिकों की हवाई कुरियर सेवा को फिर से निलंबित कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने इसकी बहाली के लिए कहा कि हम सरकार से तत्काल सैनिक, अर्धसैनिक बलों के लिए तत्काल हवाई कूरियर सेवा की बहाली की मांग करते है।
रणदीप सुरजेवाला ने आगे कहा कि हम देशवासियों को याद दिलाना चाहते हैं कि कूरियर सेवा बंद होने के कारण किस तरह पुलवामा में सैनिकों पर हमला हुआ था। इस हमले में 44 सैनिक शहीद हुए थे। उन्होंने आगे कहा कि यह हमला इसलिए ही संभव हो पाया क्योंकि बेहद संवेदनशील इलाके से सीआरपीएफ के जवान बसों के जरिए ड्यूटी करने जा रहे थे। उन्हे मोदी सरकार ने ड्यूटी में जाने के लिए हवाई सर्विस तक उपलब्ध नहीं कराई। पुलवामा हमले के बाद जब कांग्रेस हवाई कुरियर सेवा शुरू करने की मांग की थी तब यह सर्विश शुरू हुई थी। सरकार से फिर से इसे 1 अप्रैल से बंद कर दिया है।
जवानों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराए सरकार
कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हवाई कुरियर सेवा ऐसे समय में बंद की गई है जब आतंकवादी हमलों का खतरा सबसे ज्यादा है। हमारे जवान देश की रक्षा करते हैं तो सरकार का फर्ज बनता है कि उन्हें मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराए। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया की मोदी सरकार जवानों को मूलभूत सुविधा तक नहीं दे पा रही है।
अगली खबर