Wednesday, April 6, 2022
Homeटेक्नोलॉजीये 5 compact SUVs हो सकती हैं आपके लिए किफायती और बेस्ट...

ये 5 compact SUVs हो सकती हैं आपके लिए किफायती और बेस्ट ऑप्शन, साढ़े 5 लाख रु. से शुरू है कीमत


Sub-compact SUVs: सब-फोर-मीटर कॉम्पैक्ट सेगमेंट भारतीय बाजार में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. कम कीमत, स्पोर्टी लुक और बेहतर स्पेस की वजह से इस सेगमेंट की गाड़ियां सबसे ज्यादा लोगों को पसंद आ रही हैं. ग्राहकों की इसी दिलचस्पी को देखते हुए पिछले कुछ सालों में कई नए मॉडल बाजार में उतरे हैं. टाटा से लेकर हुंडई तक कई कंपनियों की कॉम्पैक्ट एसयूवी बाजार में उपलब्ध हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ऑप्शन के बारे में बताने जा रहे हैं.

1. टाटा मोटर्स ने भारत में Tata Punch को पिछले साल लॉन्च किया है. लॉन्चिंग के बाद से ही Tata Punch को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है. टाटा की यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का ऑप्‍शन में मौजूद है. यह कार 6.5 सेकेंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे और 16.5 सेकंड्स में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. Tata Motors का दावा है कि मैनुअल ट्रांसमिशन पर यह एसयूवी 18.97 किलोमीटर प्रति लीटर और AMT पर 18.82 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी. इसकी शुरुआती कीमत 5.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

ये भी पढ़ें- गाड़ियों के लिए क्यों जरूरी है नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट? घर बैठे ऐसे करें NOC के लिए अप्लाई

2. Kia Motors ने Kia Sonet पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया था. साथ ही यह एक 5 सीटर कार है.  इस कार में इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (IMT), मैनुअल शिफ्ट लीवर के कंट्रोल से क्लचलेस गियर शिफ्टिंग उपलब्ध है. सोनेट में UVO कनेक्टेड टेक्नोलॉजी से लेस है. जिससे कार 57 कनेक्टेड फीचर्स से लैस होगी. इसके अलावा इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (IMT), मैनुअल शिफ्ट लीवर के कंट्रोल से क्लचलेस गियर शिफ्टिंग उपलब्ध है. इस कार में 1493 सीसी तक का इंजन मिलता है. इसमें पेट्रोल और डीजल इंजन तक के विकल्प दिए गए हैं. इसकी शुरुआती कीमत 7.86 लाख रुपये ऑनरोड है.

Kia Sonet एक 5 सीटर कार है.

ये भी पढ़ें- इस राज्य में इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर मिल रही 2.5 लाख रुपए की छूट, 31 मार्च तक ऑफर

3. Renault की न Kiger डुअल टोन कलर ऑप्शन के साथ 5 वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इस एसयूवी की कीमत 5.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली ) से लेकर 9.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली ) तक है. यह दो पेट्रोल इंजन वैरिएंट के साथ मार्केट में उपलब्ध है. पहले वेरिएंट में 1.0 लीटर की क्षमता का नेचुरल इंस्पायर्ड इंजन दिया गया है, जो कि 72 PS की पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वही दूसरे वैरिएंट में कंपनी 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दे रही है, जो 100 PS की पावर और 160 Nm का टॉर्क पैदा करती है.

Kiger डुअल टोन कलर ऑप्शन के साथ 5 वेरिएंट्स में उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें-   Maruti Suzuki की ये कारें विदेशों में काफी पसंद की जा रही हैं, कंपनी ने एक्सपोर्ट का रिकॉर्ड बनाया

4. honda venue की प्राइस ₹ 6.99 लाख से शुरू होती है और ₹ 11.88 लाख तक जाती है. यह 5 सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी है. इस कार में 1493 सीसी तक का इंजन मिलता है. साथ ही इसमें पेट्रोल और डीजल इंजन तक का विकल्प दिया गया है.

इस कार में 1493 सीसी तक का इंजन मिलता है.

ये भी पढ़ें-  पहली बार लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे में होगा 3D AMG टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल, जानें आपको क्‍या होगा फायदा?

5. कॉम्पैक्ट एसयूवी के सेगमेंट में Tata Motors की Nexon एसयूवी ने धमाल मचा रखा है. बीते एक साल में इस एसयूवी की सेल में तेजी से ग्रोथ देखने को मिली है. जिसकी सबसे बड़ी वजह है Nexon SUV के एडवांस फीचर्स, लुक और सेफ्टी रेटिंग्स. आपको बता दें ग्लोबल NCAP कार क्रैश रेटिंग्स में इस एसयूवी का एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी में 5 स्टार रेटिंग मिली है. जो अभी तक दूसरी किसी एसयूवी को नहीं मिली. इसकी की शुरुआती ऑन रोड कीमत 8.20 लाख रुपये है. इस कार में 1497सीसी तक का इंजन मिलता है और यह कार पेट्रोल और डीजल विकल्प में आती है. यह एक 5 सीटर कार है.

इसकी की शुरुआती ऑन रोड कीमत 8.20 लाख रुपये है.

Tags: Auto News, Auto sale, Autofocus, Car Bike News, Electric Car, Hyundai, Kia motors, Renault, SUV, Tata



Source link

  • Tags
  • . best suv under 10 lakhs in india 2020
  • 7-seater suv cars in india
  • affordable suv
  • affordable suv cars
  • affordable suv cars in india
  • affordable suv cars in india 2021
  • affordable suv in india
  • best suv in india
  • best suv in india 2020
  • best suv in india 2021
  • best suv in india under 10 lakhs
  • cheapest suv in india
  • suv कार
  • upcoming suv in india
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular