Saturday, November 13, 2021
Homeलाइफस्टाइलये 5 बातें आपको पार्टनर के करीब लाती हैं, इस तरह मजबूत...

ये 5 बातें आपको पार्टनर के करीब लाती हैं, इस तरह मजबूत करें अपना रिश्ता


Strong Relation: किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए उसमें इमोशनल बॉन्ड होना बहुत जरूरी है. रिश्ते के शुरूआत में सभी कपल एक दूसरे की फीलिंग का पूरा ध्यान रखते हैं, लेकिन जैसे ही समय गुजरता जाता है. प्यार और इमोशन्स खत्म हो जाते हैं. खासतौर से पति-पत्नियों के बीच ऐसा ही देखने को मिलता है. एक उम्र के बाद दोनों सिर्फ जिम्मेदारी निभा रहे होते हैं. हालांकि दोनों को प्यार और इमोशन्स की कमी भी खलती है लेकिन जिंदगी की आपा-धापी में इन सब चीजों के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं. इससे कई बार रिश्तों में लड़ाई-झगड़े भी ज्यादा बढ़ जाते हैं. ऐसे में अपने रिश्ते को मजबूत बनाने पर ध्यान देना चाहिए, जिससे आपकी इमोशनल बॉन्डिंग और मजबूत बन सके. 

1- रोमांटिक यादों को फिर से टटोलें- सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपनी पुरानी यादों और बातों को फिर से याद करें. आप अपनी पहली मुलाकात या फिर पहली रोमांटिक डेट को याद करें. अपनी बातों को पार्टनर के साथ शेयर करें और उनकी तारीफ करें. आप अपनी योदों में खो जाएं और फिर से वही लाइफ जीना शुरु कर दें. 

2- शर्म और झिझक खत्म करें- पति-पत्नी को भावनात्मक रुप से एक दूसरे से जुड़ने के लिए रिश्ते में शर्म और झिझक को खत्म करना जरूरी है. आप दोनों एक दूसरे के सामने हर तरह की बातें करें. कई बार लोग सोचते हैं कि बच्चे बड़े हो गए हैं और अब रोमांटिक होने का समय निकल गया है, लेकिन ऐसा नहीं है आपका प्यार एक दूसरे के लिए कम नहीं होना चाहिए. 

3- रिश्ते में कोई पर्दा नहीं- शादी के बाद जिंदगी में कई रिश्ते जुड़ते जाते हैं आप मां-बाप बनते हैं, चाचा-चाची बनते हैं और न जाने कितने रिश्तों को निभाते हैं ऐसे में कई बार जब पति पत्नी साथ होते हैं तो किसी और रिश्ते की तरह मिलने लगते हैं. लेकिन ध्यान रखें आप सिर्फ एक कपल हैं प्रेमी-प्रेमिका हैं. इसलिए अपने रिश्ते को उसी तरह निभाएं. दूसरे रिश्तों और जिम्मारियों को अपने रिलेशन के बीच न आने दें. 

4- अपनी फैंटेसी को सच करें- अक्सर हम जब बड़े हो रहे होते हैं किसी फिल्म या सीरियल में दिखने वाली कहानियों से प्रेरित होते हैं. लड़कियां जिस हीरो को पसंद करती हैं चाहती हैं उनका पति भी उसी की तरह बातें करे, उनका ख्याल रखे. इसी तरह लड़कों की भी कई बार कुछ फैंटेसी होती है. जिसे वो सोचते हैं कि शादी के बाद मैं अपने पार्टनर के साथ इस तरह रहूंगा. ऐसे में अपनी फैंटेसी को सच करने का और इन्हें जीने का ये सबसे सही समय है. 

5- छोटी-छोटी बातों से मूड खराब न करें- एक समय के बाद पति-पत्नियों में नोंक-झोंक बहुत बढ़ जाती है. कई बार छोटो-छोटी बातों पर अनबन होने लगती है. लेकिन अगर आपको रिश्ते में प्यार बनाए रखना है तो स्मार्टली और समझदारी से काम लेना जरूरी है. पार्टनर की गलती होने पर आप उन्हें चिल्लाने या गुस्सा दिखाने के बजाय प्यार से और आराम से समझाने की कोशिश करें. अपनी गलती को मान कर मांफी मांग लें. झगड़ा खत्म करते हुए हंसकर एक दूसरे को गले लगा लें.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: Relationship Tips: शादी के लिए जीवनसाथी चुनते समय रखें इन बातों का ध्यान रखें, तो नहीं होगा पछतावा



Source link

  • Tags
  • emotional and physical love in a relationship
  • emotional intelligence and romantic relationships
  • how to be less emotional in a relationship
  • how to control emotions in love
  • how to show emotional love to partner
  • Lifestyle
  • list of emotional needs in a relationship
  • love
  • love emotions list
  • Marriage
  • relationship
  • what is emotional love
  • अपने इमोशनल बॉन्ड को करें मजबूत
  • अपने पार्टनर को कैसे करीब लाएं
  • अपने रिश्ते को बनाएं मजबूत
  • पति-पत्नी के रिश्ते में प्यार
  • रिश्ते में भरें प्यार
Previous articleNZ vs AUS T20 World Cup Final: यहां जानें न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया का हेड टू हेड रिकॉर्ड
Next articleसर्दियों में इम्यूनिटी बढ़ाने वाले 6 फल, डाइट में जरूर करें शामिल
RELATED ARTICLES

शादी के लिए जीवनसाथी चुनते समय रखें इन बातों का ध्यान रखें, तो नहीं होगा पछतावा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular