Friday, December 17, 2021
Homeटेक्नोलॉजीये 5 ट्रिक व्हाट्सऐप पर आपको रखे सेफ, फौरन इन्हें कर लें...

ये 5 ट्रिक व्हाट्सऐप पर आपको रखे सेफ, फौरन इन्हें कर लें ऑन


WhatsApp Privacy Setting: आज व्हाट्सऐप (WhatsApp) स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप में से एक है, लेकिन इसके बढ़ते यूज का फायदा साइबर क्रिमिनल्स या असामाजिक तत्व भी उठा रहे हैं. ऐसे लोग आप पर लगातार नजर बनाए रखते हैं और आपकी जासूसी करते हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं 5 ऐसे ट्रिक जिनकी मदद से आप खुद को सेफ रख सकते हैं.

1. प्रोफाइल फोटो

कई लोग आपकी प्रोफाइल फोटो पर नजर रखते हैं. वह उसका स्क्रीनशॉट लेकर मिसयूज भी कर सकते हैं. इससे बचने के लिए जरूरी है कि आप इसे सिर्फ अपने कॉन्टैक्ट के लिए विजिबल रखें. आपको प्रोफाइल पिक्चर की सेटिंग में जाकर My Contacts का विकल्प चुनना होगा.

2. लास्ट सीन

अगर आप नहीं चाहते कि कोई अनजान शख्स या दूसरा शख्स आपके लास्ट सीन टाइम को देखे तो लास्ट सीन को फौरन बंद कर दें. इसके लिए आपको सेटिंग और प्राइवेसी में जाकर लास्ट सीन के लिए सिर्फ My Contacts का ऑप्शन सिलेक्ट करना चाहिए.

ये भी पढ़ें : WhatsApp Voice Message Preview: WhatsApp ने रिलीज किया वॉयस मैसेज प्रिव्यू फीचर, अब किसी के पास नहीं जाएगा गलत मैसेज

3. स्टेटस को करें हाइड

कई लोग अपनी हर एक्टिविटी को व्हाट्सऐप स्टेटस पर पोस्ट करते हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आपको इसमें प्राइवेसी मजबूत रखनी चाहिए. आप सेटिंग में बदलाव करके इसे चुने हुए यूजर्स के लिए ही विजिबल रख सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Keyboard App : इस तरह आपका डेटा चुराते हैं थर्ड पार्टी कीबोर्ड ऐप, इनका इस्तेमाल करने से बचें

4. ग्रुप सेटिंग चेंज करें

प्राइवेसी के लिए यह भी कमाल का फीचर है. यह फीचर पिछले ही दिनों लॉन्च हुआ है. इसके तहत आपको ये चुनने का विकल्प मिलता है कि आपको कौन शख्स किसी ग्रुप में जोड़ सकता है. आपको इसे ऑन करने के लिए व्हाट्सऐप सेटिंग में जाना है. इसके बाद प्राइवेसी सेटिंग में जाकर ग्रुप वाले पार्ट में सिर्फ माई कॉन्टैक्ट या कुछ चुने हुए कॉन्टैक्ट को शामिल कर सकते हैं.

5. अबाउट सेक्शन

यह सेक्शन दूसरे यूजर को आपके बारे में बताता है. आप नहीं चाहते कि अनजान लोग आपके बारे में जानें तो आपको फौरन इसकी सेटिंग बदल देनी चाहिए. आप इसे अनजान लोगों के लिए हाइड कर सकते हैं. आप पहले सेटिंग में जाएं, फिर अकाउंट और प्राइवेसी सेटिंग में जाकर माई कॉन्टैक्ट या नोबडी के विकल्प को चुनें.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular