Best Electric Car: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारें धीरे-धीरे काफी लोकप्रिय हो रही हैं. यही वजह है कि अब कार निर्माता कंपनियां इस सेगमेंट में नई-नई कारें पेश कर रही हैं. फिलहाल भारत में ईवी दौड़ में टाटा मोटर्स काफी आगे है. कंपनी ने 2021 में ईवी सेगमेंट में 80 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी पर कब्जा किया है. हम आपको 2021 में भारत में बेची गई टॉप 5 इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बता रहे हैं.
Tata Nexon EV
Tata Nexon EV 2021 में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार थी. कंपनी CY2021 में इस EV की 9,111 यूनिट बेचने में कामयाब रही. Tata के Nexon EV में 30.2kWh लीथियम-आयन बैटरी मिलती है, यह 129 hp की पावर और 245 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है. कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्जिंग पर 312 किमी रेंज देती है. इसकी कीमत 14.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
ये भी पढ़ें- Car खरीदने का अच्छा मौका! Mahindra की गाड़ियों पर मिल रही 3 लाख की छूट, देखें ऑफर
MG ZS EV
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर MG ZS EV है. कंपनी ने बीते साल इस इलेक्ट्रिक कार की 2,798 यूनिट्स बेचने में कामयाब रही है. MG के ZS EV में 44.5kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है. इसमें सिंगल चार्चिंग में 419 किमी की रेंज मिलती है. इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 143 hp की पावर और 353 Nm का पीक टॉर्क पैदा करती है. MG ZS EV की कीमत फिलहाल 21.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. हाल ही में इसका अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया गया है.
Tata Tigor EV
Tata Motors 2021 में Tigor EV की 2,611 यूनिट बेचने में कामयाब रही. इसका नया वैरिएंट पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था. इसमें 26kWh लीथियम-आयन बैटरी मिलती है और इसमें प्रति चार्ज 306 किमी की ड्राइविंग रेंज का दावा किया गया है. इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 75 hp और 170 Nm का टार्क जनरेट करती है. Tata Tigor EV की मौजूदा कीमत 11.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
Hyundai Kona Electric
Hyundai Kona Electric भारत में पहली लंबी दूरी की मास-मार्केट EV थी. दक्षिण कोरियाई कार निर्माता 2021 में भारत में कोना इलेक्ट्रिक की 121 इकाइयां बेचने में कामयाब रही. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 39.2kWh लिथियम-आयन बैटरी मिलती है, जिसकी दावा सीमा 452 किमी प्रति चार्ज है. इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 136 hp की पावर और 395 Nm का टार्क जनरेट करती है. Hyundai Kona Electric की भारत में फिलहाल एक्स-शोरूम कीमत 23.79 लाख रुपये है.
Mahindra Verito EV
इस लिस्ट में आखिरी कार Mahindra Verito EV है. महिंद्रा इलेक्ट्रिक ने पिछले साल भारत में वेरिटो ईवी की 49 इकाइयां बेचीं. हालांकि, अभी यह निजी खरीदारों के लिए उपलब्ध नहीं है. Mahindra Verito EV में 72-वोल्ट लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है और यह 110 किमी प्रति चार्ज की ड्राइविंग रेंज देती है. इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 41 hp की पावर, 91 Nm का टार्क जनरेट करती है. इसकी कीमत वर्तमान में 10.16 लाख रुपये है.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Electric Car