White Hair Problem Treatment: खराब लाइफस्टाइल के चलते लोगों को बालों से जुड़ी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इनमें बालों को झड़ना, सफेद बाल, दोमुंहे बाल जैसी परेशानी काफी ज्यादा होने लगती है. इसके अलावा धूल-मिट्टी और बढ़ते प्रदूषण की वजह से भी बाल खराब होने लगते हैं.अगर आप भी सफेद बालों की समस्या से जूझ रहे हैं, तो केमिकलयुक्त हेयर डाई के बजाय घर पर मौजूद नैचुरल उपायों को अपनाएं.
सफेद बाल होने के कारण
सफेद बालों की परेशानी को दूर करने के लिए इसके कारणों को जानना बहुत ही जरूरी है. हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि जब शरीर में पोषक तत्वों की कमी होती है, तो बाल सफेद होने लगते हैं. इसके अलावा स्ट्रेस, धूल-मिट्टी, खराब लाइफस्टाइल भी सफेद बालों का कारण बन सकते हैं. कुछ ऐसे घरेलू उपाय हैं, जो सफेद बालों की समस्या से आपको राहत दिला सकते हैं. जानिए…
1. सफेद बालों की समस्या खत्म करेगा मेथी दाना
- मेथी दानों को रातभर के लिए पानी में भिगोकर रख दें.
- इसके बाद सुबह इसे पीस लें.
- अब इसे अपने पूरे बालों पर लगाएं.
- बाद में अपने बालों को धो लें.
- आप मेथी के दानों को नारियल तेल और बादाम तेल में मिक्स करके भी लगा सकते हैं.
2. सफेद बालों की समस्या खत्म करेगी चायपत्ती
- चायपत्ती को पानी में उबाल लें.
- अब इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें.
- जब पानी ठंडा हो जाए, तो इसे अपने जड़ों पर लगा लें.
- करीब 1 घंटे बाद बालों को नॉर्मल पानी से धो लें.
- ऐसा महीने में 5 बार करने से अंतर दिखने लगेगा.
Disclaimer:
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.
WATCH LIVE TV