Samsung Projector On Amazon: घर पर मूवी हॉल का मजा लेना है या कहीं वैकेशन पर टीवी देखना चाहते हैं तो सैमसंग का प्रोजेक्टर चलता फिरता टीवी है. इस प्रोजेक्टर से बड़ी स्क्रीन पर फिल्में, मैच और सीरीज देख सकते हैं. इसमें एलेक्सा इनबिल्ट है और कई बड़े एप भी जिससे आपको इसे फोन और टैबलेट से कनेक्ट करने की जरूरत भी नहीं.
See Amazon Deals and Offers here
Samsung The Freestyle 100″ Smart and Compact Portable LED Projector with in-Built OTT Apps (SP-LSP3BLAXXL, HDR10, Wi-Fi, 360 Sound, 180 Degree Projection Angle, Auto Focus & Auto Key Stone, White)
इस प्रोजेक्टर की कीमत है 1,24,900 रुपये लेकिन ऑफर में 28% के डिस्काउंट के बाद मिल रहा है 89,990 रुपये में. इस प्रोजेक्टर पर HSBC के कार्ड से 5% का एक्स्ट्रा कैशबैक है और साथ ही नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी है.
कैसे काम करता है ये प्रोजेक्टर
- ये एक छोटा वायरलेस बॉक्स है जो फोन, टीवी टैबलेट से कनेक्ट होकर उस इमेज को बड़ी स्क्रीन पर प्रोजेक्ट करता है.प्रोजेक्टर से फोन या टैब से कनेक्ट करते बड़ी स्क्रीन पर वीडियो देखी जाती है.
- इससे फुल HD स्क्रीन दिखती है और इसका साइज आप 30 इंच से लेकर 100 इंच तक कर सकते हैं. इसमें व्हाइट वॉल हो या किसी और कलर की तो भी पिक्चर साफ और क्लीयर दिखती है. इसमें ऑटो कीस्टोन और ऑटो फोकस का फीचर है जिससे पिक्चर एकदम साफ दिखती है
- इसमें एलेक्सा और Bixby दो वर्चुअल वॉइस अस्सिटेंट है जिससे सिर्फ आवाज से कोई भी वीडियो, फिल्म, गाना या पसंद का प्रोग्राम किसी भी स्क्रीन पर देख सकते हैं
- इस प्रोजेक्टर में सभी बड़े एप जैसे Netflix, Hotstar, Prime Video इन बिल्ट हैं यानी उनको चलाने के लिये किसी फोन या टैबलेट की जरूरत नहीं. इस प्रोजेक्टर में स्क्रीन मिररिंग का भी फीचर है जिससे फोन , टैबलेट की स्क्रीन को बड़े स्क्रीन पर देख सकते हैं
- इस प्रोजेक्टर में आप बड़ी स्क्रीन पर FHD वीडियो देख सकते हैं और ये 4K की वीडियो को भी सपोर्ट करता है. high definition और vivid color में वीडियो देख सकते हैं.
- इस प्रोजेक्टर में आसानी से 5G वायरलेस कनेक्शन हो जाता है. इसमें ब्लूटूथ कनेक्शन है. इस प्रोजेक्टर में Omni directional 360 डिग्री साउंड है जिसमें Dolby Digital Plus ऑडियो है साथ ही Adaptive Sound है.
Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.