Wednesday, March 30, 2022
Homeटेक्नोलॉजीये है सबसे सस्ती और बेस्ट माइलेज वाली CNG कार, 71 हजार...

ये है सबसे सस्ती और बेस्ट माइलेज वाली CNG कार, 71 हजार में ला सकते हैं घर, लुक भी है जबरदस्त


नई दिल्ली. अगर आप भी पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के दौर में माइलेज वाली कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए CNG वेरिएंट में Maruti Wagon R बेस्ट रहेगी. हाल ही में मारुति ने  Wagon R के अपडेट मॉडल को लॉन्च किया है. जो काफी स्पोर्टी और क्लासिक दिखता है.

नई  WagonR की शुरुआती कीमत 5.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इसका CNG टॉप-स्पेक ट्रिम लिए इसकी कीमत 7.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. WagonR को आप 71 हजार के डाउन पेमेंट के साथ घर ला सकते हैं. इसकी कीमत EMI अलग-अलग बैंक की फाइनेंस स्कीम के हिसाब से अलग रहेगी.

ये भी पढ़ें- अब Driving Licence और RC साथ रखने की जरूरत नहीं, इस तरीके से नहीं कटेगा चालान

अट्रैक्टिव है स्पोर्टी लुक
नई वैगनआर में कई नए अपडेट मिलते हैं, जो इसे पुराने मॉडल की कार से काफी अट्रैक्टिव बनाती है. इसमें एक्सटीरियर बिल्कुल नया और ड्यूल-टोन कलर थीम में मिलता है, जो इसे स्पोर्टी लुक देता है. इसके अलावा, फीचर्स में कई सारे बदलाव किए गए हैं. इसके अलवा कार में नया इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो इसे पहले से ज्यादा पावरफुल बनाता है. कंपनी ने इसे चार वैरिएंट LXi, VXi, ZXi और ZXi+ ऑप्शन में पेश किया है.

ये मिलेंगे फीचर्स
वैगनआर में नए फीचर्स की बात करें तो इसमें फोर स्पीकर के साथ 17.78 सेमी (7″) स्मार्टप्ले, स्टूडियो, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और नेविगेशन मिलता है. इसके अलावा, इसमें ग्राहकों को कनेक्टेड ड्राइविंग अनुभव प्रदान करने के लिए क्लाउड-बेस्ड फीचर्स में मिलेंगे. इसमें ड्यूल टोन कलर जैसे गैलेंट रेड विद ब्लैक रूफ और मैग्मा ग्रे विद ब्लैक रू समेत कई नए कलर ऑप्शन मिलते हैं.

ये भी पढ़ें- इस स्कूटर की खूबसूरती देख भूल जाएंगे Activa-Ola, फीचर्स भी हैं जबरदस्त, देखें तस्वीरें

इतना देगी माइलेज
Maruti की कार देश में लो मेंटेनेंस और अच्छे माइलेज के लिए जानी जाती हैं. वहीं अगर वैगनआर के माइलेज की बात करें तो इसका CNG वेरिएंट 34.05 km/kg का माइलेज देती है. Maruti Suzuki इस अपडेट के साथ WagonR के फ्यूल इकॉनमी नंबरों को टक्कर देने में कामयाब रही है. 1.0L तीन-सिलेंडर मोटर का AMT बॉक्स के साथ 25.19 kmpl देने का दावा किया जाता है.

Tags: Auto News, Autofocus, Cng car, Maruti Suzuki



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Top 5 Hollywood Suspense Mystery Thriller Movies | Hindi Dubbed | Available on YouTube

Hashtag movies Ending explained in hindi | Mystery MOVIES Explain In Hindi | MOVIES Explain