Tuesday, December 28, 2021
Homeटेक्नोलॉजीये है दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेबसाइट, कई दिग्गजों...

ये है दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेबसाइट, कई दिग्गजों को दी मात


Goodbye 2021: कोरोना (Corona) की दूसरी लहर की वजह से साल 2021 में भी लोगों का अधिकतर समय घर में ही बीता. इस दौरान लोगों के टाइम पास और मनोरंजन (Entertainment) के लिए सोशल मीडिया (Social Media) और इंटरनेट (Internet) ही सबसे बड़ा सहारा रहा. ऐसे में लोगों ने इनके अलग-अलग प्लेटफॉर्म का जमकर यूज किया. अब 2021 के अंत में लोगों द्वारा सोशल मीडिया और इंटरनेट यूज का जो ग्लोबल डेटा आया है, वो थोड़ा हैरान करने वाला है. दरअसल इस लिस्ट में कंटेंट का सबसे बड़ा अड्डा गूगल (Google) टॉप पोजिशन हासिल नहीं कर पाया है. आइए जानते हैं किस वेबसाइट (Website) ने हासिल किया है नंबर 1 का ताज और कौन है टॉप 10 (Top 10 Website) में.

इस तरह टिकटॉक (TikTok) ने मारा मोर्चा

वेब इन्फ्रास्ट्रक्चर और वेबसाइट सिक्योरिटी फर्म क्लाउडफ्लेयर (CloudFlare) की ओर से वर्ष 2021 को लेकर जारी किए गए डेटा के मुताबिक साल 2021 में सबसे ज्यादा विजिट की गई वेबसाइट में टिकटॉक (TikTok) पूरी दुनिया में नंबर 1 पर रहा. टिकटॉक ने गूगल (Google) और फेसबुक (Facebook) जैसी बड़ी कंपनी को पछाड़ते हुए यह कामयाबी हासिल की है. यही नहीं टिकटॉक ऐप (TikTok App) के मामले में भी आगे रहा. साल 2021 में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए गए ऐप (Most Downloaded App) में भी टिकटॉक ही टॉप पर है. बता दें कि पिछले साल यानी 2020 में टिकटॉक सबसे ज्यादा विजिट वाले वेबसाइट (Most Visit Website) की सूची में 7वें नंबर पर था.

इस साल कुछ ऐसा रहा टिकटॉक का चार्ट

रिपोर्ट में बताया गया है कि 17 फरवरी 2021 को पहली बार टिकटॉक ने ट्रैफिक के लिहाज से टॉप पोजिशन हासिल की थी. यह बादशाहत एक दिन के लिए रही. इसके बाद मार्च और मई में भी टिकटॉक कुछ दिन नंबर 1 पर रहा. कंपनी ने 10 अगस्त के बाद रफ्तार पकड़ी और अब तक अधिकतर समय टिकटॉक ही नंबर 1 वेबसाइट रही. टिकटॉक ने सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म के मामले में भी शानदार प्रदर्शन किया है. उसने फेसबुक को पीछे छोड़ते हुए टॉप पोजिशन हासिल की है.

भारत में बैन है टिकटॉक

टिकटॉक ऐप 2020 तक भारत में भी काफी लोकप्रिय था और इसके यूजर्स करोड़ों में थे, लेकिन भारत सरकार ने चीन के साथ चल रहे विवाद के बीच वर्ष 2020 में इस ऐप और वेबसाइट पर रोक लगा दी थी. तब से यह ऐप और वेबसाइट भारत में प्रतिबंधित है.

टॉप 10 में शामिल दूसरी कंपनियां

  1. टिकटॉक (TikTok)

  2. गूगल (Google)

  3. फेसबुक (Facebook)

  4. माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft)

  5. ऐप्पल (Apple)

  6. अमेजन (Amazon)

  7. नेटफ्लिक्स (Netflix)

  8. यूट्यूब (Youtube)

  9. ट्विटर (Twitter)

  10. व्हाट्सऐप (WhatsApp)



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular