Monday, January 17, 2022
Homeटेक्नोलॉजीये है क्रिप्टोकरेंसी का अबतक का सबसे बड़ा फ्रॉड, करते हैं निवेश...

ये है क्रिप्टोकरेंसी का अबतक का सबसे बड़ा फ्रॉड, करते हैं निवेश तो इन बातों को ध्यान में रखें


Crypto Scam : पिछले कुछ साल में दुनियाभर में क्रिप्टोकरेंसी (CryptoCurrency) की तरफ लोगों का रुझान बढ़ा है. इसमें निवेश (Investment) करने वालों की संख्या भी बढ़ने लगी है. क्रिप्टोकरेंसी ने कम समय में कई लोगों को कई गुना रिटर्न देकर उनकी किस्मत ही बदल दी है, लेकिन इसमें निवेश करना इतना सुरक्षित भी नहीं है. निवेश से पहले आपको कई तरह की सावधानी बरतने की जरूरत होती है. जरा सी  लापरवाही से आपकी मेहनत की कमाई को जालसाज उड़ा सकते हैं. क्रिप्टोकरेंसी (CryptoCurrency) में कई बड़े फ्रॉड (Fraud) हो चुके हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, अबतक का सबसे बड़ा क्रिप्टो स्कैम (Crypto Scam) एक महिला ने किया था. आइए आपको बताते हैं कि कैसे इस महिला ने की थी ठगी और आपको क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

महिला ने किया था कारनामा

रिपोर्ट के मुताबिक, रुजा इग्नातोवा (Ruja Ignatova) नाम की महिला ने अब तक का सबसे बड़ा क्रिप्टो स्कैम (Crypto Scam) किया है. इग्नातोवा ने इस स्कैम को पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया था. उसने 2014 में वनकॉइन (OneCoin) नाम से अपनी क्रिप्टोकरेंसी लॉन्च की थी. इस कॉइन के जरिए रुजा ने करीब 2 लाख इन्वेस्टर्स (Investors) को फंसाया. रुजा ने इस कॉइन (Coin) की मार्केटिंग अलग-अलग कई देशों में की. वहां एजुकेशनल कंटेंट के साथ वह वनकॉइन भी लेने को कहती थी. वह लोगों को यह भरोसा दिलाती थी कि वनकॉइन बिटकॉइन से भी आगे जाएगा.

ये भी पढ़ें : iPhone SE 3 Launch Date: लीक हुआ आईफोन एसई 3 का डिजाइन, 5.59 इंच के डिस्प्ले समेत मिल सकते हैं ये फीचर

सेमिनार और विज्ञापन के जरिए फंसाया

लोगों को जाल में फंसाने के लिए उसने काफी मार्केटिंग (Marketing) की. सेमिनार के साथ उसने कई जगह वनकॉइन (OneCoin) के विज्ञापन भी दिए. धीरे-धीरे इसमें निवेश करने वालों की संख्या बढ़ती गई. OneCoin का सबसे छोटा पैकेज 140 यूरो का था, जबकि सबसे बड़ा पैकेज 1 लाख 18 हजार यूरो का था. जब इसमें अच्छा खासा निवेश हो गया तो वह करीब 30 हजार करोड़ रुपये का फ्रॉड करके फरार हो गई. रुजा के फरार होने के बाद जब लोगों ने वनकॉइन के बारे में छानबीन की तो पता चला कि यह ब्लॉकचेन (Blockchain)  टेक्नोलॉजी पर आधारित नहीं था. दरअसल सभी वैलिड क्रिप्टोकरेंसी (CryptoCurrency) ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी (Technology) पर आधारित होते हैं.

ये भी पढ़ें : Facebook SmartWatch: Meta अब गैजेट में धूम मचाने को है तैयार, Apple को टक्कर देने के लिए जल्द लॉन्च करेगा 2 स्मार्टवॉच

निवेश से पहले इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप क्रिप्टोकरेंसी (CryptoCurrency) में निवेश करना चाहते हैं, तो निवेश से पहले आपको इन बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए.

  • क्रिप्टोकरेंसी निवेश से पहले अपना अकाउंट वैलिड कंपनी में खोलें. अकाउंट खोलने से पहले उस कंपनी के बारे में जरूर पता करें.
  • किसी के कहने पर या ज्यादा रिटर्न के झांसे में आकर निवेश के लिए पैसा उसके हाथों में न दें. अपने वॉलेट में खुद पैसा जमा करें और खुद ही क्रिप्टो की खरीदारी करें.
  • जिस क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर रहे हैं, उसके बारे में भी सही से पता करें. चेक करें कि उसका सर्कुलेशन कितना है. किसने उसे बनाया है. वह कॉइन ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित है या नहीं.



Source link

  • Tags
  • best cryptocurrency
  • biggest crypto fraud
  • bitcoin
  • bitcoin fraud
  • bitcoin price today
  • bitcoin scam
  • crypto
  • crypto scam
  • cryptocurrency
  • Cyber Crime
  • dogecoin
  • how to invest in cryptocurrency
  • investment
  • latest tech news
  • Onecoin
  • onecoin fraud
  • onecoin scam
  • share market
  • tips for investment in cryptocurrency
  • इन्वेस्टमेंट
  • क्रिप्टो
  • क्रिप्टो का सबसे बड़ा फ्रॉड
  • क्रिप्टो स्कैम
  • क्रिप्टोकरेंसी
  • क्रिप्टोकरेंसी में कैसे निवेश करें
  • क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के लिए टिप्स
  • डॉजकॉइन
  • निवेश
  • बिटकॉइन
  • बिटकॉइन की आज की कीमत
  • बिटकॉइन फ्रॉड
  • बिटकॉइन स्कैम
  • बेस्ट क्रिप्टोकरेंसी
  • लेटेस्ट टेक न्यूज
  • वनकॉइन
  • वनकॉइन फ्रॉड
  • वनकॉइन स्कैम
  • शेयर मार्केट
  • सबसे अच्छी क्रिप्टोकरेंसी
  • साइबर क्राइम
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular