Monday, March 14, 2022
Homeटेक्नोलॉजीये हैं 5 सबसे सस्ती एडवेंचर टूरिंग बाइक, कीमत सिर्फ 1.30 लाख...

ये हैं 5 सबसे सस्ती एडवेंचर टूरिंग बाइक, कीमत सिर्फ 1.30 लाख रुपये से शुरू, देखें डिटेल्स


नई दिल्ली. भारतीय बाजार में एडवेंचर टूरर बाइक का क्रेज बढ़ता जा रहा है. एडीवी बाइक की लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनियों ने इस सेगमेंट में प्रवेश करना जारी रखा है. हालांकि, एडवेंचर टूरर बाइक काफी महंगी होती हैं, लेकिन बाजार में कुछ किफायती एडीवी बाइक उपलब्ध हैं. यहां देश में वर्तमान में उपलब्ध शीर्ष 5 सबसे किफायती एडवेंचर टूरर बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं.

Hero Xpulse 200
Hero XPulse 200 4V बाइक में 200cc, 4-स्ट्रोक, 4 वाल्व, सिंगल सिलेंडर, ऑयल कूल्ड, SOHC इंजन मिलता है. यह इंजन 8500 rpm पर 19.1 PS का अधिकतम पावर और 6500 rpm पर 17.35 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. नई बाइक पुराने मॉडल की तुलना में 6 प्रतिशत ज्यादा पावर देती है. इसकी कीमत 1.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम,दिल्ली) है.

ये भी पढ़ें- माइलेज में सबकी ‘बाप’ है ये सस्ती CNG कार, लुक में भी है जबरदस्त, जानें क्या है कीमत

Honda CB200X
इस बाइक में पावर के लिए 184सीसी का सिंगल-सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है. सीबी200एक्स का इंजन 8,500 आरपीएम पर 17 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,000 आरपीएम पर 16.1 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. बाइक का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. इस बाइक की कीमत 1.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

Yezdi Adventure
Yezdi Adventure में 334cc सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन है, जो छह-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है, यह टॉप 30.2 PS की पावर और 29.9 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. Yezdi Adventure में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन भी है. इस बाइक को ब्लूटूथ के जरिए ब्रांड के ऐप के साथ भी जोड़ा जा सकता है. इसकी कीमत 2.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

ये भी पढ़ें- नई टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च हुए 2 सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूरटर, चार्जिंग की टेंशन की खत्म

Royal Enfield Himalayan
Himalayan में 411cc सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक, SOHC, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है. इंजन को फाइव-स्पीड कॉन्स्टेंट मेश गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और यह 24.31 पीएस की पावर और 32 एनएम का टार्क पैदा करता है. पावर और टॉर्क आउटपुट के मामले में दोनों एडवेंचर मोटरसाइकिल एक-दूसरे के करीब हैं. इसकी कीमत 2.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

KTM 250 Adventure
KTM 250 Adventure में 248 cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 9000 rpm पर 29.5 bhp का पावर और 7,500 rpm पर 24 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. KTM 250 ऐडवेंचर और 390 एडवेंचर रेंज में एक जैसे साइकल पार्ट्स हैं. बाइक में 14.5 लीटर का फ्यूल टैंक है और यह 400 किलोमीटर की रेंज का वायदा करती है. बाइक में GPS ब्रैकेट्स, रेडिएटर प्रोटेक्शन ग्रिल, क्रैश बंग्स, हेडलैंप प्रोटेक्शन और हैंडलबार पैड्स दिए गए हैं. इसकी कीमत 2.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

Tags: Auto News, Autofocus, Bike news



Source link

  • Tags
  • 2022best touring motorcycle
  • adv Suzuki V-Strom 1050
  • adventure tourer
  • best lightweight touring motorcycle
  • best touring bikes in india
  • best touring motorcycle 2022
  • best touring motorcycle for seniors best
  • BMW K 1600 GT
  • Harley Davidson Road Glide Special
  • Hero Xpulse 4V
  • Honda CB200X
  • Kawasaki Ninja 1000SX Performance Tourer
  • Kawasaki Versys 1000s Tourer
  • KTM 250 ADV
  • KTM Super Duke GT
  • motorcycle
  • royal enfield himalayan
  • sport touring motorcycle
  • Triumph Tiger Sport
  • Yamaha Tracer 9 GT
  • Yezdi Adventure
Previous articleLIVE Score SA W vs ENG W Women’s WC 2022 : इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका आमने सामने
Next articleबिनय सुनत पहिचानत प्रीती… प्रभु प्रेम को पहचान बरसाते हैं अपनी कृपा
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular