Tuesday, April 19, 2022
Homeलाइफस्टाइलये हैं मीडियम साइज के बेस्ट कूलर जिन पर मिल रहा है...

ये हैं मीडियम साइज के बेस्ट कूलर जिन पर मिल रहा है सबसे ज्यादा डिस्काउंट


Cooler Deal On Amazon: गर्मी में घर का बड़े से बड़ा रूम ठंडा करना है तो 70 से 80 लीटर वाला कूलर खरीदें. एमेजॉन पर आपको Usha, Crompton और Havells जैसे ब्रांड के बिग साइज कूलर मिल रहे हैं 40% के डिस्काउंट पर. साथ ही इनको Standard Chartered और HDFC बैंक के कार्ड से EMI करने पर 2 हजार रुपये का इंस्टेंट कैशबैक है.

See Amazon Deals and Offers here

1-Crompton Ozone Desert Air Cooler- 75L; with Everlast Pump, Auto Fill, 4-Way Air Deflection and High Density Honeycomb pads; White & Teal

मीडियम साइज के इस कूलर की कीमत है 17,200 रुपये लेकिन डील में 39% का डिस्काउंट है जिसके बाद 10,499 रुपये में मिल रहा है. इसमें Honeycomb pads लगे हैं जिससे कूलिंग बहुत अच्छी होती है और हवा हर तरफ फैलती है. इसमें पानी भरने के लिये ऑटो फिल ऑप्शन है. इसकी कैपेसिटी 75L लीटर है और ये मीडियम से बड़े रूम के लिये परफेक्ट है.

Buy Crompton Ozone Desert Air Cooler- 75L; with Everlast Pump, Auto Fill, 4-Way Air Deflection and High Density Honeycomb pads; White & Teal

2-USHA 70SD1 Personal Cooler – 70L, White

ऊषा ब्रांड का ये कूलर मिल रहा है 10,550 रुपये में. इस कूलर की कीमत है 14,990 रुपये लेकिन डील में खरीद सकते हैं 30% कम कीमत पर. इसकी कैपेसिटी 70 लीटर है जिससे बड़ा हॉल भी ठंडा हो सकता है. मूवमेंट के लिये इसमें व्हील दिये हैं. ये काफी कम बिजली कंज्यूम करता है और बड़ा होने की वजह से काफी ऊंचाई तक कूलिंग करता है

Amazon Deal On USHA 70SD1 Personal Cooler – 70L, White

3-Havells Kool Grande H 85 Litres Desert Air Cooler with Honey Comb Pads, Ice Chamber, Odour Free, Overload Protection and Powerful Air Delivery (Grey)

हैवेल्स का ये कूलर मिल रहा है 23% के डिस्काउंट पर. इस कूलर की कीमत है 16,800 रुपये लेकिन डील में मिल रहा है 12,990 रुपये में. इसमें ओवरलोड प्रोटेक्शन है जिससे पानी ओवर फ्लो नहीं होता. क्विक कूलिंग के लिये हनी कॉम्ब पैड दिये हैं और आइस चेंबर भी है. ये स्मैल फ्री कूलर है जिसके कैपेसिटी 85 लीटर है.

Amazon Deal On Havells Kool Grande H 85 Litres Desert Air Cooler with Honey Comb Pads, Ice Chamber, Odour Free, Overload Protection and Powerful Air Delivery (Grey)

Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular