नई दिल्ली. पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के दौर में अगर आप भी नई किफायती बाइक खरीदने का सोच रहे हैं तो यहां आपको कई बेहतरीन बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं. इन बाइक्स जिनकी कीमत होने के बावजूद शानदार परफॉरमेंस देती है. इनका इंजन भी 100cc का है. हम आपको बताएंगे देश की 5 टॉप ब्रांड जिनमे Hero से लेकर बजाज तक की बाइक्स शामिल है. तो आइये जानते हैं इन बाइक्स के बारे में.
Bajaj CT 100
देश की प्रमुख टू व्हीलर कंपनी की बाइक Bajaj CT 100 देश की सबसे सस्ती 100cc बाइक है. इसमें 102cc का इंजन दिया गया है, जो की 7.9 PS की पावर और 8.34 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह बाइक 3 कलर ब्लैक, ग्रीन और रेड में उपलब्ध है. इस बाइक में 10 .5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. इसकी कीमत 52 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है.
ये भी पढ़ें- Mahindra जल्द लॉन्च करने जा रही ये इलेक्ट्रिक कारें, सामने आई पहली झलक, देखें डिटेल्स
Hero HF Deluxe
देश की टॉप टू व्हीलर कंपनी हीरो की HF डीलक्स इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है. इसमें 97.2cc का इंजन दिया गया है, जो 8.02 PS की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह बाइक 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. इसमें i3s टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे बाइक की परफॉरमेंस काफी बढ़ गई है. इस बाइक में ड्रम ब्रेक और स्पोक व्हील दिया गया है. इसके बेस मॉडल- किक स्टार्ट की कीमत 50,900 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.
TVS Sport
TVS Sport बाइक में 109.7 cc का इंजन दिया गया है जो 8.29 PS की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, बाइक का इंजन इसे 110cc सेगमेंट की बाइक बनाती है. कंपनी का दावा है की यह बाइक 110.12kmpl का माइलेज देती है. बाइक के किक स्टार्ट मॉडल की कीमत 56,130 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रूपये है.
ये भी पढ़ें- सिर्फ 7 लाख रुपये में मिलेंगी Renault, Nissan, Kia और Hyundai की ये एसयूवी, जानिए सबकुछ
Bajaj platina 100
बजाज की यह बाइक इस सेगमेंट की दूसरी बाइक है. यह 100cc सेगमेंट की पहली बाइक है जिसमें डिस्क ब्रेक दिया गया है. इसके अलावा बाइक में LED DRL भी दिया गया है. कंपनी ने इस बाइक में 102 cc का इंजन दिया है. जो की 7.9 PS की पावर और 8.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक की कीमत 57,730 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है.
Hero Splendor+
Hero की भी यह दूसरी बाइक है जो इस सेगमेंट में जगह बनाने में सफल रही है. बाइक कुल 4 कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उपलब्ध है. इसमें 97.2 cc का इंजन दिया गया है, जो 8.01PS की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह बाइक इलेक्ट्रिक और किक स्टार्ट के दो वेरिएंट में उपलब्ध है. इस बाइक की कीमत 62,535 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Autofocus, Bajaj Group, Car Bike News, Hero Splendor