Top 5 electric bike company: भारत में पिछले साल यानी 2021 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री में काफी बढ़ोतरी हुई. 1.43 लाख से अधिक यूनिट्स की बिक्री के साथ, हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में पिछले साल 425 प्रतिशत से अधिक की आश्चर्यजनक वृद्धि देखी गई है. इस वक्त भारत में कई नए स्टार्टअप जैसे ओला इलेक्ट्रिक समेत कई कंपनियां इस सेगमेंट में दमखम दिखा रही हैं.
अगर 2021 में सबसे बड़े इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माताओं की बात की जाए तो इसमें हीरो इलेक्ट्रिक सबसे आगे रहा है. यहां देश के 5 सबसे बड़े इलेक्ट्रिक बाइक निर्माताओं के बारे में बता रहें हैं जिनकी ई-बाइक्स ने बाजार में धूम मचा रखी है.
Hero Electric
हीरो इलेक्ट्रिक देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचने वाली कंपनी है. इसका मार्केट शेयर 30 फीसदी से ज्यादा है. 2021 में हीरो इलेक्ट्रिक ने 46,260 यूनिट्स से ज्यादा की बिक्री की. हीरो इलेक्ट्रिक वर्तमान में भारत में 9 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचती है. इनमें Photon Hx, Optima Hx (डुअल बैटरी), Optima Hx (सिंगल बैटरी), NYX HX (डुअल बैटरी), Optima LX, Optima LX, Flash LX and Atria LX शामिल हैं. इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमत 46,640 रुपये से लेकर 74,240 रुपये तक है.
Okinawa Autotech
सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचने की लिस्ट में ओकिनावा (Okinawa) दूसरे नंबर पर है. इसका मार्केट शेयर 20 फीसदी से ज्यादा है. ओकिनावा ने बीते साल कुल 29,945 यूनिट्स की बिक्री की है. फिलहाल ओकिनावा के पास भारतीय बाजार में 6 मॉडल हैं. इनमें i-Praise, Praise, Ridge Plus, R30, Lite और Dual जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं. स्कूटर की कीमत ₹59,000 से लेकर ₹1.09 लाख तक है.
ये भी पढ़ें- Mahindra जल्द लॉन्च करने जा रही ये इलेक्ट्रिक कारें, सामने आई पहली झलक, देखें डिटेल्स
Ather Energy
बेंगलुरु स्थित ईवी स्टार्टअप एथर एनर्जी अब भारत में लीडिंग दोपहिया निर्माताओं की दौड़ में शामिल हो चुकी है. एथर ने पिछले साल अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की 15,921 यूनिट्स बेची और बाजार में 11 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी हासिल की. एथर एनर्जी वर्तमान में भारत में केवल दो मॉडल पेश करती है. इनमें 450 और 450X मॉडल शामिल हैं और इनकी कीमत ₹ 1.40 लाख के बीच है.
Ampere Vehicles
एम्पीयर व्हीकल्स भारत में चौथी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मेकर कंपनी है. 2021 में कंपनी ने 12,470 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की है और इसकी 8 प्रतिशत से ज्यादा की बाजार हिस्सेदारी है. एम्पीयर वर्तमान में भारतीय ग्राहकों के लिए पांच मॉडल बेचती है. इनमें Reo, Reo Elite, Magnus EX, Magnus Pro और Zeal शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- सिर्फ 7 लाख रुपये में मिलेंगी Renault, Nissan, Kia और Hyundai की ये एसयूवी, जानिए सबकुछ
Pure EV
इस लिस्ट में Pure EV पांचवें और आखिरी नंबर पर है. बीते साल कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की 11,039 यूनिट्स बेची और बाजार में 7 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी हासिल की. कंपनी वर्तमान में भारत में चार मॉडल बेचती है, जिसमें EPluto 7G, Etrance Neo, Etrance और Etron Plus शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Electric Scooter, Electric Vehicles, Hero motocorp