जब जब मनुष्य के शरीर में कोई बीमारी का विकास शुरू होता है तो हमारी स्किन पर उसका असर सबसे पहले दिखने लगता है. कुछ बीमारियां खासतौर पर स्किन के जरिए ही दिखाई पड़ती है. जब किसी को पिलिया या फिर जॉन्डिस होता है तो उसकी त्वचा पीली पड़ जाती है. इसका सीधा सा संकेत है कि लिवर में पित्त बहुत ज्यादा बन गया है और इस केंद्र पर इसका असर साफ दिखने लगता है. पीलिया होते ही हम डॉक्टर के पास जाकर ट्रीटमेंट शुरू करवा देते हैं. पर जब लिवर की बीमारी होने लगती है तब भी आपको किन पर संकेत दिखाई देने लगते हैं. लिवर की अलग-अलग बीमारियों के अलग-अलग सिम्पटम्स होते हैं. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरीके से पता लगा सकते हैं कि आपको लिवर से जुड़ी कोई बीमारी हो गई है.
लिवर की बीमारी में त्वचा में खुजली – अगर आपका लिवर खराब हो रहा है तो इसका पहला लक्षण खून में पित्त का बनना होता है. जब पेट का रास्ता ब्लॉक हो जाता है तो पेट धीरे-धीरे खून मे मिलने लगता है और फिर आपकी त्वचा के निचले हिस्से पर इकट्ठा हो जाता है. यही कारण होता है कि स्किन में खुजली होने लगती है और आपको परेशानी महसूस होती है.
स्पाइडर एंजियोमास का बनना – आपकी त्वचा पर स्पाइडर एंजियोमास बढ़ने लगते हैं. ये मकड़ी के जालों की तरह दिखाई देता है. समझ लें कि यह भी त्वचा के निचले हिस्से में होती है और जब शरीर में एस्ट्रोजन लेवल में बढ़ोतरी होती है तो यह आसानी से दिखने लगता है. अगर यह दिखाई दे रहा है तो इसका साफ मतलब यही है कि अच्छी तरह से लिवर काम नहीं कर रहा है.
त्वचा में नीले चक्कते पड़ना – अगर आपका शरीर में जगह जगह पर नीला पड़ रहा है. बहुत आसानी से खून भी आ जा रहा है तो यह लिवर के खराब होने का एक लक्षण है. आपका लेवल स्वस्थ नहीं है और ब्लड क्लॉटिंग रोकने के लिए जिन प्रोटींस कि हमारे शरीर को जरूरत होती है, वह लिवर में सही मात्रा से नहीं बन पा रहे हैं. ऐसी स्थिति में डॉक्टर को संपर्क जल्द से जल्द करें.
ये भी पढ़ें-गर्मियों में मूंगफली भिगोकर खाने से सेहत को मिलते हैं कई फायदे, जानें
हो जाएं सावधान अगर आप भी स्टील के बर्तन में पका रहें हैं ये चीज़ें, बिगड़ सकती है सेहत
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )