कोई भी रिश्ता प्यार और विश्वास के दम पर ही कायम रहता है. जरूरी नहीं है कि लंबे समय तक साथ रहने वालों के विचार और उनकी आदतें हर बार एक-दूसरे से मेल खाएं. कई बार दोनों की सोच एक दूसरे से मेल खाती है और कई बार नहीं खाती है. आपकी सोच आपके पार्टनर से मिलती है या नहीं मिलती है लेकिन फिर अगर आप अपने पार्टनर की परवाह करते हैं और फैसले में उनका साथ देते हैं, तो यह आपके बेहतर रिश्ते की पहचान है. कुछ संकेतों से आप पहचा सकते हैं कि आप एक खूबसूरत रिश्ते में हैं.
खुल कर करें दिल की बात- एक अच्छे रिश्ते की पहचान यही है कि इसमें लोग अपने पार्टनर से दिल की हर बात शेयर करते हैं. वो अपने जीवन में चल रही हर चीज के बारे में एक-दूसरे को बताते हैं. अच्छी, बुरी, सफलता या असफलता के साथ एक-दूसरे को समझते हैं तो फिर आपका रिश्ता बेहतर कहा जा सकता है.
पूरी तरह विश्वास करना- किसी भी रिश्ते की नींव विश्वास से मजबूत होती है और अगर आपके बीच में ईमानदारी, विश्वास कायम है, तो आप एक बेहतर रिश्ते में हैं. यानी जब आप एक दूसरे से कोई बात छुपा कर नहीं रखते. एक दूसरे को धोखा नहीं देते यानी एक दूसरे के साथ खुद को सुरक्षित और सहज महसूस करते हैं.
अच्छा लगता है एक-दूसरे का साथ- एक बेहतर रिश्ते की पहचान यह भी है कि आप एक दूसरे के साथ अच्छा महसूस करते हैं. आप दोनों एक दूसरे के साथ समय बिताने को अहमियत देते हैं. भले ही आपके पास समय कम हो, मगर जो भी समय आपके पास होता है वो आप अपने पार्टनर के साथ ही गुजारना चाहते हैं तो ये एक हेल्दी रिलेशनशिप की पहचान है.
एक-दूसरे का समर्थन करना- अगर आप एक दूसरे को प्रोत्साहित करते हैं और एक दूसरे को अपना बेहतर बनाने, आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित करते हैं, तो यह बेहतर रिश्ते की पहचान है. इसका मतलब यह है कि आपको अपने साथी की परवाह है और आप उसे आगे बढ़ते देखना चाहते हैं.
धोखा मिलने से टूट जाता है प्यार का रिश्ता, पहचान ले चीटिंग के इन संकेतों को
रिश्ते में रखें इन खास बातों का ख्याल, नहीं रहेगा रिलेशनशिप टूटने का डर