Wednesday, November 3, 2021
Homeटेक्नोलॉजीये फ्री एंटी-वायरस ऐप आपकी टेंशन करेंगे दूर, फोन को रखें ठगों...

ये फ्री एंटी-वायरस ऐप आपकी टेंशन करेंगे दूर, फोन को रखें ठगों से दूर


Best Antivirus App : स्मार्टफोन जहां हमारी लाइफ को आसान बना रहे हैं. वहीं इसका फायदा ठग भी उठा रहे हैं. अलग-अलग तरीकों से जालसाज हमारे फोन में सेंध लगाकर हमारा डेटा चुराने के के साथ ही बैंक अकाउंट से रुपये भी निकाल लेते हैं. फोन में वायरस का अटैक भी एक बड़ी समस्या है. ऐसे में फोन को सेफ रखना जरूरी है. यहां हम आपको बताएंगे 10 ऐसे ही बेहतरीन एंड्रॉयड एंटीवायरस के बारे में, जिनकी मदद से आप अपने फोन को सुरक्षित रख सकते हैं.

  1. Norton Mobile Security – आप इस एंटीवायरस ऐप को प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. यह पेड सर्विस है. इस पर अकाउंट से तीन मोबाइल को कवर कर सकते हैं. इस ऐप में आपको ऐप एडवाइजर, एंटी-थेफ्ट फीचर्स और कॉल ब्लॉकिंग जैसी सुविधा मिलती है.

  2. Avast Mobile Security – अगर आप फ्री एंटीवायरस ऐप देख रहे हैं, तो इसे डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि यह बार-बार स्क्रीन पर ऐड शो करता है. इस ऐप के साथ ये एक समस्या है. आप एक अकाउंट से अनगिनत डिवाइस को ऑपरेट कर सकते हैं. इसमें एंटी-थेफ्ट, वाई-फाई सिक्योरिटी, जंक क्लिनर जैसे फीचर्स हैं. यह फ्री ऐप है.

  3. AVG AntiVirus Free – यह फ्री एंटीवायरस ऐप में सबसे ज्यादा पॉपुलर है और आपके फोन के लिए बेस्ट हो सकता है. एक अकाउंट से आप कई डिवाइस चला सकते हैं. इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका एंटी-थेफ्ट है. हालांकि फ्री होने की वजह से इसमें भी ऐड शो होता है.

  4. Kaspersky Internet Security – एंड्रॉयड एंटीवायरस ऐप में यह Malware रोकने के मामले में सबसे बेहतरीन ऐप है. इसमें भी एक अकाउंट से आप कई फोन चला सकते हैं. एंटी-थेफ्ट, एंड्रॉयड वीयर सपोर्ट भी इसकी खासियत है. इस ऐप के लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होता है.

  5. Trend Micro Mobile Security – इस ऐप में भी एंटीवायरस के अलावा कई और खास फीचर्स हैं. एक अकाउंट से आप सिर्फ 1 डिवाइस चला सकते हैं. इसकी खासियत इसका पे-गार्ड, सोशल नेटवर्क प्राइवेसी और पैरेंटल कंट्रोल सिस्टम है. यह पेड ऐप है.

  6. McAfee Mobile Security for Android – फ्री एंटीवायरस कैटिगरी में ये भी बेहतरीन ऐप है. एक अकाउंट से कई डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं. इसमें एंटी-थेफ्ट और प्राइवेसी चेकर जैसे खास फीचर हैं.

  7. Sophos Intercept X for Mobile – यह ऐप फ्री है और इसमें कोई ऐड भी पॉप-अप नहीं होता है. ये इसकी सबसे खास बात है. एक अकाउंट से कई मोबाइल चला सकते हैं. इसमें क्यूआर कोड स्कैनर, ऑथेंटिकेटर और एंटी-थेफ्ट जैसे फीचर्स आपको मिलेंगे.

  8. AhnLab V3 Mobile Security – इस एंटीवायरस ऐप में भी आपको कई खास फीचर्स मिलते हैं. एक अकाउंट के जरिए आप कई फोन चला सकते हैं. इसकी सबसे खास बात प्राइवेसी एडवाइजर, परफॉर्मेंस बूस्टर है. ऐप बिल्कुल फ्री है.

  9. Avira AntiVirus Security – इस ऐप के लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होता है. इस ऐप में आइडेंटिटी सेफगार्ड, परमीशन मैनेजर और एंटी-थेफ्ट जैसे फीचर्स हैं. ऐप के लिए कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है.

  10. Bitdefender Mobile Security –  इस ऐप के लिए आपको कुछ चार्ज देना पड़ेगा, लेकिन यह ऐप कई खासियतों से लैस है. इसमें एंटी-थेफ्ट व प्राइवेसी एडवाइज की सुविधा मिलेगी. एक अकाउंट से सिर्फ एक फोन ही चला सकते हैं.

ये भी पढ़ें

SemiConductor Crisis: इस छोटी सी चिप ने पूरी दुनिया के इलेक्ट्रॉनिक बाजार को दिया झटका, उत्पादन घटने से इलेक्ट्रॉनिक सामान की सप्लााई पर असर

WhatsApp Security: कैसे लीक हुई Aryan Khan और Rhea Chakraborty की WhatsApp Chat? कितना सेफ है WhatsApp पर आपका डेटा



Source link

  • Tags
  • antivirus
  • antivirus app
  • avast anti virus
  • best anti virus app
  • best free anti virus app for android
  • free anti virus app
  • malware
  • Mcafee anti virus
  • paid anti virus app
  • Virus
  • एंटी थेफ्ट ऐप
  • एंटीवायरस
  • एंड्रॉयड मोबााइल के लिए एंटीवायरस ऐप
  • फ्री एंटीवायरस ऐप
  • मोबाइल
  • मोबाइल के लिए कौन सा एंटीवायरस ऐप बेहतर
  • लेटेस्ट टेक न्यूज
  • वायरस
  • वायरस से मोबाइल को कैसे बचाएं
  • स्पैम
Previous articleRedmi Note 11 5G भारत में Redmi Note 11T 5G के रूप में होगा लॉन्च!
Next articleSilver Health Benefits: ‘चांदी’ खाना सेहत के लिए होता है ‘शुभ’, मिलते हैं ये खास फायदे, जानें सेवन का सही वक्त और तरीका
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Top 5 South Murder Mystery Thriller Movies In Hindi|Psycho Killer Movies|Top 5 Serial Killer Movies

अमेरिका में Burger King पर अब लॉयल कस्टमर्स जीत सकते हैं DOGE, Ether और Bitcoin भी!