31 वर्षीय थॉम्पसन ने अपने 16 लाख फॉलोअर्स को यह जानकारी देते हुए ट्वीट में लिखा कि Bitcoin मनी (मुद्रा) का भविष्य है।
NBA प्लेयर ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने Iguodala के साथ मिलकर, जैक डोर्सी (Jack Dorsey) के CashApp के साथ साझेदारी की है, ताकि उनकी सैलरी को Bitcoin में बदला जा सके, जिसके बाद वे उन्हें डोनेट कर सके।
I’m BACK and changing it up: excited to take part of my paycheck in bitcoin thanks to Cash App! I’m with bitcoin because I believe it’s the future of money ???? Plus I’m giving out $1M in btc with @andre right NOW. Just follow @CashApp + drop your $cashtag below w/ #PaidInBitcoin pic.twitter.com/bUYC6SxkMj
— klay thompson (@KlayThompson) January 10, 2022
Iguodala ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी इस Bitcoin डोनेशन की जानकारी पोस्ट की है।
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब एनबीए प्लेयर्स और अन्य एथलीट्स ने क्रिप्टोकरेंसी में सैलरी की मांग की है।
अरबपति निवेशक मार्क क्यूबन (Mark Cuban) की टीम डलास मावेरिक्स (Dallas Mavericks) भी 2019 से BitPay के जरिए डिज़िटल एसेट का इस्तेमाल कर पेमेंट स्वीकार कर रही है।
मई 2019 में, नेशनल फुटबॉल लीग (NFL) के रसेल ओकुंग (Russel Okung) बिटकॉइन में पेमेंट लेने करने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। उनकी मांग एक साल बाद 2020 में पूरी की गई।