नई दिल्ली. आपने अक्सर छोटी कार, ऊंची कार और लंबी कार देखी होंगी, लेकिन आज हम आपको ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी लंबाई 100 से ज्यादा है. यही नहीं इस कार में हैलिपैड, गोल्फ कोर्स और स्विमिंग पूल जैसी सुवधाएं भी हैं. हाल ही में इस कार को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज किया गया है.
30.54 मीटर यानी 100 फीट से ज्यादा लंबी इस कार का नाम अमेरिकन ड्रीम्स है. अमेरिकन ड्रीम्स आज से नहीं, कई सालों से दुनिया की सबस लंबी कार है और इसका नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है. इस कार को साल 1986 में बनाया गया था और इस कार को बनाने वाले शख्स का नाम था जय ओहरबर्ग, जो कि केलिफॉर्निया के रहने वाले थे. लेकिन, अब एक बार फिर ये कार चर्चा में आ गई है.
ये भी पढ़ें- नई टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च हुए 2 सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूरटर, चार्जिंग की टेंशन की खत्म
दरअसल, साल 1986 में इस कार को पहली बार बनाया गया था, जब इस कार की लंबाई 60 फीट नापी गई थी. इसके बाद यह कार कई सालों से कबाड़ में पड़ी थी. अब हाल ही में इसे एक शख्स ने फिर से डिजाइन किया है. इसके बाद इस कार ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अब ये कार एक बार फिर दुनिया की सबसे लंबी कार बन गई है.
इस कार की लंबाई 100 फीट है.
इस कार की लंबाई 100 फीट है. इस कार में 26 टायर है और कार के दोनों तरफ दो इंजन हैं. वैसे आम तौर पर कार 10 से 15 फीट के बीच होती है, लेकिन यह 100 फीट लंबी है. इसने अब सभी गाड़ियों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ये कार दोनों तरफ से चलाई जा सकती है. ऐसा नहीं है कि ये कार सिर्फ लंबी ही है, बल्कि ये काफी लग्जरी एक्सपीरिएंस भी दे देती है.
ये भी पढ़ें- ये हैं भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कारें, तस्वीरों में देखें डिटेल
इसमें सिर्फ सीट ही नहीं है, बल्कि इसमें स्विमिंग पूल, वाटरबेड, डाइविंग बोर्ड, जकूजी, बाथटब, गोल्फकोर्स, हेलीपैड भी है. वहीं, इसमें 75 लोग बैठ सकते हैं. इस हेलीपैड पर 5 हजार पाउंड तक का वजन रखा जा सकते हैं. इसके अलावा इसमें टीवी कार, फ्रीज, टेलीफोन समेत सभी सुविधाएं हैं.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News