Saturday, February 5, 2022
Homeगैजेटयूरोप में इस सांसद ने Bitcoin में ली अपनी सैलरी, ऐसा करने...

यूरोप में इस सांसद ने Bitcoin में ली अपनी सैलरी, ऐसा करने वाले बने पहले बेल्जियन सांसद


क्रिप्टोकरेंसी दुनियाभर में अपनी पकड़ मजबूत कर रही है। इसका ताजा उदाहरण यूरोप के बेल्जियम में देखने को मिला है जहां पर एक सांसद ने अपनी सैलरी को क्रिप्टोकरेंसी में कन्वर्ट किया है। यहां ब्रुसेल्स में क्रिस्टोफर डी ब्यूकेलियर ने अपनी सैलरी को बिटकॉइन में कन्वर्ट किया है। इस सांसद को EUR 5,500 (लगभग 4.5 लाख रुपये) प्रति माह वेतन के रूप में मिलते हैं जिसको इन्होंने 0.17 बिटकॉइन में प्राप्त किया है। यूरोप में ऐसा करने वाले यह पहले सांसद बन गए हैं। यह खबर लिखने के समय ग्लोबल एक्सचेंज CoinMarketCap पर बिटकॉइन की कीमत 36,416 डॉलर (लगभग 27 लाख रुपये) पर चल रही थी। 

क्रिस्टोफर डी ब्यूकेलियर ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट के जरिए इसके बारे में लिखा भी है। ट्वीट में उन्होंने कहा(हिंदी अनुवाद), “अमेरिका और एशिया में बड़ी संख्या में क्रिप्टो में निवेश किया जा रहा है। और यूरोप? क्या हम अब भी दस साल बाद जागेंगे और पाएंगे कि हमने ट्रेन मिस कर दी? सेंट्रलाइज्ड ट्रेड फाइनेंस दूर नहीं जा रहा है। इन दोनों संसारों को साथ आना होगा।” 

CoinTelegraph की एक रिपोर्ट के अनुसार, बेल्जियम के ह्यूमेनिस्ट डेमोक्रेटिक सेंटर के नेता क्रिस्टोफर ने क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म Bit4You के माध्यम से अपनी सैलरी को बिटकॉइन में एक्सचेंज किया। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी सांसद ने क्रिप्टो संपत्ति के रूप में अपनी सैलरी लेने का फैसला किया हो। 

Beukelaer ने अपने ट्वीट में अमेरिका की न्यूयॉर्क सिटी के मेयर Eric Adams को आभार व्यक्त किया है कि उन्होंने उनको भी इस कदम के लिए प्रेरित किया। Eric Adams ने भी न्यूयॉर्क में क्रिप्टोकरेंसी को बढ़ावा देने के लिए अपनी सैलरी को बिटकॉइन में लेने का फैसला किया था। इससे पहले मायामी के मेयर फ्रांसिस सुआरेज ने भी बिटकॉइन पेमेंट्स को बढ़ावा देने की पहल की थी। इतना ही नहीं, पिछले साल सुआरेज ने कहा था कि मायामी अपने सरकारी कर्मचारियों बिटकॉइन में सैलरी देने पर विचार कर रहा था। इसी के साथ यह भी कहा गया था कि शहर के नागरिक टैक्स भी क्रिप्टोकरेंसी में भर सकेंगे। 

जहां एक ओर अब राजनीतिक लोगों में क्रिप्टो संपत्तियों में पेमेंट लेने का चलन जोर पकड़ रहा है वहीं, यह ट्रेंड स्पोर्ट्स स्टार्स में पहले ही काफी पॉपुलर हो चुका है। इसी महीने एनबीए प्लयेर क्ले थॉम्सन और एंड्रे इगुओडाला ने अपनी अगली सैलरी का कुछ हिस्सा बिटकॉइन टोकनों में लेने का फैसला किया था।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • belgian mp christophe de beukelaer
  • Belgium
  • bitcoin latest price
  • bitcoin news
  • bitcoin price
  • बिटकॉइन न्यूज
  • बिटकॉइन में सैलरी
  • बेल्जियम के सांसद ने ली बिटकॉइन में सैलरी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular