Jobs
oi-Rizwan M
लखनऊ, 27 अक्टूबर: उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग ने छात्रों के लिए स्कॉलरशिप पोर्टल पर एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अलग-अलग कक्षाओं के लिए छात्रवृति फॉर्म भरने की तारीखें अलग-अलग हैं और इनको बढ़ाया गया है। 11वीं-12वीं और कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए तारीख 30 नवंबर तक बढ़ाई गई है। कक्षा 9वीं व 10वीं के स्टूडेंट अब 29 अक्टूबर से 19 नवंबर तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश में कक्षा 11,12, स्नातक, स्नातकोत्तर, मेडिकल, मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के छात्रों को यूपी सरकार की छात्रवृति पाने के लिए 30 नवंबर तक अप्लाई करने का मौका दिया जाएगा। पहले आखिरी तारीख 29 अक्टूबर थी। शिक्षण संस्थाए 30 अक्टूबर से 3 दिसंबर तक इन आवेदनों का परीक्षण कर इन्हें आगे बढ़ाएंगी।
कक्षा 9-10 के छात्र 19 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन
कक्षा नौ व दस के छात्र-छात्राएं 29 अक्तूबर से 19 नवंबर तक आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इनके आवेदन शिक्षण संस्थाएं 30 अक्टूबर से 23 नवंबर तक अग्रसारित कर सकेंगी। अभी तक पोस्ट मैट्रिक कक्षाओं में आनलाइन आवेदन करने की समय सीमा 25 अक्तूबर तक थी।
समाज कल्याण विभाग के संयुकत निदेशक पीके त्रिपाठी ने बताया है कि अब तक आनलाइन आवेदन कर चुके और अग्रसारित हो रहे आवेदनों की छात्रवृत्ति और फीस भरपाई की राशि का वितरण 30 नवंबर तक किया जाएगा। जो छात्र फॉर्म नहीं भर सके हैं, उनके आनलाइन आवेदन के लिए तारीख बढ़ दी गई है।
किसी दिक्कत की वजह से जो छात्र-छात्राएं अभी तक छात्रवृत्ति और फीस भरपाई के लिए आनलाइन आवेदन नहीं कर पाए हैं। वो वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
आरजेडी-कांग्रेस में तकरार के बीच सोनिया गांधी ने लालू यादव को किया फोन, गठबंधन पर हुई बात
English summary
up scholarship 2021 online application last date extended
Story first published: Wednesday, October 27, 2021, 15:16 [IST]