UPSSSC Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्शन कमिशन (UPSSSC) ने आईटीआई इंस्ट्रक्टर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UPSSSC ITI Instructor Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर 18 जनवरी 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 फरवरी 2022 निर्धारित की गई है.
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से आईटीआई इंस्ट्रक्टर के कुल 2504 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें, अनारक्षित वर्ग के लिए 1042 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 211 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 681 पद, अनुसूचित जाति के लिए 526 पद और अनुसूचित जनजाति के लिए 44 पद शामिल हैं. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 35400 रुपए से 112400 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा.
आईटीआई इंस्ट्रक्टर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की हाई स्कूल परीक्षा या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा पास होना चाहिए. इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
जानें कैसें करें आवेदन
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. सभी योग्य उम्मीदवार UPSSSC ITI Instructor Recruitment 2022 के लिए 18 जनवरी से 8 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को 25 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं.
IAS Success Story: महज 22 वर्ष की उम्र में सिमी करन बनी IAS ऑफिसर, ऐसे की परीक्षा की तैयारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI