Jobs
oi-Rizwan M
लखनऊ, 30 मार्च: उत्तर प्रदेश बोर्ड की 12वीं कक्षा की आज (30 मार्च) होने वाली अंग्रेजी की परीक्षा रद्द हो गई है। बलिया में अंग्रेजी का ये पेपर लीक होने के बाद परीक्षा निरस्त की गई है। यह पेपर आज दोपहर 2 बजे से होना था लेकिन उससे पहले ही ये पेपर लीक हो गया और छात्रों के पास भी पहुंच गया। जिसके बाद आनन-फानन में परीक्षा रद्द कर दी गई। 24 जिलों में अंग्रेजी की परीक्षा रद्द की गई है, जहां पेपर लीक हुआ है। यूपी सरकार ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए बलिया के DIOS को सस्पेंड कर दिया है। पेपर लीक मामले की जांच STF करेगी। साथ ही दोषियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई करने की भी बात कही गई है।
आगरा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, बागपत, बदायूं, शाहजहांपुर, उन्नाव, सीतापुर, ललितपुर, महोबा, जालौन, चित्रकूट, अंबेडकर नगर, प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, कानपुर देहात, एटा और शामली जिलों में परीक्षा रद्द की गई है। बाकी जिलों में परीक्षा तय कार्यक्रम के हिसाब से होगी।
इन 24 जिलों में, जहां परीक्षा कैंसिल की गई है, वहां इंग्लिश का पेपर दोबारा होगा। अभी बोर्ड ने तारीख नहीं बताई है। सूत्रों की मानें तो एग्जाम खत्म होने के बाद एक-दो दिन बाद की तारीख बोर्ड की ओर से इंग्लिश के पेपर के लिए दी जा सकती है।
बताया गया है कि 12वीं के अंग्रेजी पेपर को कुछ जगहों पर खुलेआम बेचा जा रहा था। परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र और उसके जवाब की फोटोकॉपी बिकने की जानकारी बोर्ड प्रशासन को लगी तो परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया।
ग्रेड-बी के लिए RBI में आई है वैकेंसी, जानें कैसे करना है आवेदन, कब होगी परीक्षा
English summary
UP Board Class 12 English Question Paper Leak Exam Cancel