Wednesday, October 27, 2021
Homeकरियरयूपी टीजीटी शिक्षक भर्ती रिजल्ट जारी, जानिए विद्यालयों के विकल्प भरने की...

यूपी टीजीटी शिक्षक भर्ती रिजल्ट जारी, जानिए विद्यालयों के विकल्प भरने की आखिरी तारीख

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (यूपीएसईएसएसबी) ने ट्रेंड ग्रेजुएट (टीजीटी) शिक्षक भर्ती 2021 के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने सभी 16 विषयों के परिणामों का ऐलान कर दिया है। उम्मीदवार बोर्ड की की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। उम्मीदवारों को अब 29 अक्टूबर तक विद्यालयों के विकल्प भरने हैं।

उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट चेक करने लिए वेबसाइट upsessb.org पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर दिए हए यूपी टीजीटी के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार जैसी ही अपना लॉग इन क्रेडेंशियल एंटर करके सबमिट करेगा रिजल्ट खुल जाएगा।

उत्तर प्रदेश टीजीटी परीक्षा 7 और 8 अगस्त को आयोजित की गई थी। बोर्ड विज्ञान, हिंदी, संस्कृत, गणित, सामाजिक विज्ञान, कला, अंग्रेजी, कृषि, फिजिकल एजुकेशन विषयों में कुल 12603 पदों (टीजीटी (बालक) के 11195 पद और टीजीटी (बालिका) के 1408 पद) पर शिक्षकों की भर्ती जाएगी। सभी 31 विषयों की कट ऑफ सूची upsessb.pariksha.nic.in पर ऑनलाइन जारी कर दी गई है।

चयनित उम्मीदवारों को दो दिन के भीतर 29 अक्टूबर तक विद्यालय की अपनी पसंद भर देनी होगी। यूपीएसईएसएसबी ने वेबसाइट पर इसके लिए दिए गए लिंक को एक्टिवेट कर दिया है। उम्मीदवार को वेबसाइट पर अपना रोल नंबर और वेरिफिकेशन कोड दर्ज कराते हुए स्कूल का विकल्प भरना होगा।



Source link

RELATED ARTICLES

Japanese princess married a common man, fell in love during her studies | राजकुमारी माको ने आम आदमी से रचाई शादी, पढ़ाई के...

Queensland plans to welcome international students from 2022 | क्वींसलैंड 2022 से करेगा अंतर्राष्ट्रीय छात्रों का स्वागत, पूर्ण टीकाकरण की शर्त होगी अनिवार्य –...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular