UPPSC Recruitment Exam 2021: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने रीजनल इंस्पेक्टर के 28 पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है. कमीशन के हालिया नोटिस के मुताबिक यह भर्ती परीक्षा 21 नवंबर 2021 को विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. जल्द ही अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे. गौरतलब है कि इन पदों के लिए नवंबर 2020 में आवेदन मांगे गए थे. हजारों उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है और उन्हें लंबे समय से भर्ती परीक्षा का इंतजार था. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में पास होकर मेरिट लिस्ट में जगह बनाएंगे, उन्हें यह नौकरी मिल जाएगी.
ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
1. उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर जाना होगा.
2. यहां आपको इस भर्ती के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक मिल जाएगा, जिस पर क्लिक करना होगा. जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने नई विंडो खुल जाएगी.
3. अब आपको इसमें रजिस्ट्रेशन नंबर/एप्लीकेशन नंबर/ रोल नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि दर्ज कर कैप्चा कोड डालना होगा. इसके बाद आपको लॉगइन पर क्लिक करना होगा.
4. इस पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें
5. सभी उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमें परीक्षा से संबंधित दिए गए दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें. इसमें आपको जरूरी बातें मिल जाएंगी.
इन बातों का रखें ध्यान
परीक्षा केंद्र पर जाते वक्त अपना एडमिट कार्ड, आधार कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो जरूर ले जाएं. इसके अलावा अगर आपने कोविड-19 का वैक्सीनेशन करा लिया है, तो सर्टिफिकेट अपने साथ ले जा सकते हैं. परीक्षा केंद्र पर मास्क लगाकर जाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करें. ज्यादा जानकारी के लिए आप वेबसाइट पर दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः MAH CET Result 2021 Declared: जानें MBA और MMS के लिए कैसे डाउनलोड करें अपना रिजल्ट
NEET Result 2021: NTA कभी भी जारी कर सकता है रिजल्ट, neet.nta.nic.in पर जाकर कर सकते हैं चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI