Monday, December 20, 2021
Homeगैजेटयूनिक डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड के हैं बड़े फायदे, जानें कैसे बनवाएं...

यूनिक डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड के हैं बड़े फायदे, जानें कैसे बनवाएं Health ID Card


Digital India: यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड (Unique Health ID) आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (Ayushman Bharat Digital Mission)  का हिस्सा है. इस कार्ड की मदद से पूरे देश के चुनिंदा हॉस्पिटलों में इलाज कराने की सुविधा मिलती है. यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) का ही एक हिस्सा है.

डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत सरकार हर व्यक्ति का यूनिक हेल्थ कार्ड (Unique Health Card) बना रही है. डिजिटल हेल्थ कार्ड आधार कार्ड की तरह बिल्कुल डिजिटल कार्ड. हेल्थ कार्ड में भी आधार कार्ड की तरह इसमें आपको एक नंबर मिलेगा. इस कार्ड में आपकी सेहत से जुड़ी पूरी जानदारी दर्ज होगी. इससे डॉक्टर आपकी पूरी स्वास्थ्य रिकॉर्ड जा सकते हैं. यानी इस कार्ड के जरिए किसी भी मरीज के मेडिकल हिस्ट्री का पता लगाया जा सकेगा.

यूनिक हेल्थ कार्ड के फायदे (Benefits of Health ID Card)
Unique Health Card एक तरह से आपकी सेहत की जन्मकुंडली होता है, जिसे देखकर पता चल जाएगा कि आपकी किस बीमारी का इलाज कहां-कहां हुआ है. किन डॉक्टरों से परामर्श लिया और कौन-कौन सी दवाएं पहले चलाई गई हैं. इससे मरीज को हर जगह फाइल लेकर साथ भी न चलना होगा.

प्राइवेट नौकरी में भी पा सकते हैं पेंशन, बुढ़ापे में नहीं होगी पैसों की दिक्कत

डॉक्टर या अस्पताल मरीज का यूनिक हेल्थ आईडी देखकर उसकी स्थिति को जान सकेंगे और फिर इसी आधार पर आगे का इलाज शुरू हो सकेगा. यूनिक हेल्थ कार्ड से व्यक्ति को मिलने वाली सरकारी योजनाओं के बारे में भी पता चलेगा. रोगी को आयुष्मान भारत के तहत इलाज की सुविधाओं का लाभ मिलता है या नहीं, इस यूनिक कार्ड के जरिये पता चल सकेगा.

आपकी सेहत का रिकॉर्ड
यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड में व्यक्ति का मोबाइल नंबर और आधार नंबर दर्ज होगा. इन दो रिकॉर्ड की मदद से यूनिक हेल्थ कार्ड बनाया जाएगा. इसके लिए सरकार एक हेल्थ अथॉरिटी बनाएगी जो व्यक्ति का एक-एक डेटा जुटाएगी. जिस व्यक्ति की हेल्थ आईडी बननी है, उसके हेल्थ रिकॉर्ड जुटाने के लिए हेल्थ अथॉरिटी की तरफ से इजाजत दी जाएगी.

कैसे बनवाएं यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड
अगर आप अपना हेल्थ आईडी कार्ड बनाना चाहते तो इसके लिए आपको पोर्टल www.healthid.ndhm.gov.in पर खुद को रजिस्टर करना होगा. आप अपने मोबाइल पर ABDM हेल्थ रिकॉर्ड्स ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप से भी आप खुद को हेल्थ आईडी कार्ड के लिए रजिस्टर कर सकते हैं. इसमें आपको अपनी बेसिक जानकारियां भरनी होगी और इसके साथ ही अपने मोबाइल नंबर या आधार नंबर को प्रमाणित करना होगा.

Good News: रुपये का लोन उतना आसान हुआ जितना खाना ऑर्डर करना!

हेल्थ आईडी कार्ड बनाते समय आधार जरूरी नहीं है. अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है या इसमें आधार का उपयोग नहीं करना चाहते तो केवल मोबाइल नंबर का उपयोग करके भी हेल्थ आईडी कार्ड बनाया जा सकता है.

हेल्थ कार्ड के लिए करें अप्लाई (health id card online apply)
– हेल्थ आईडी कार्ड बनाने के लिए नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन-NDHM की वेबसाइट पर जाना होगा.
– वेबसाइट पर Create Your Health ID का ऑप्शन पर क्लिक करना है.
– अगर आधार कार्ड से आईडी कार्ड बनाना चाहते हैं तो Generate via Aadhar पर क्लिक करें.
– क्लिक करते ही आधार कार्ड का नंबर डालने के लिए कहा जाएगा.
– इसके साथ ही आपसे सहमति मांगी जाएगी.
– अगर आप सहमत हैं तो I agree पर क्लिक करके सबमिट करें.
– सबमिट करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का ओटीपी आएगा.
– ओटीपी कोड वेरिफाई करना होगा.
– मोबाइल नंबर को भी वेरिफाई करना होगा. मोबाइल पर आपको ओटीपी आया उसे एंटर करना होगा.
– मोबाइल परएक और ओटीपी आएगा. इस ओटीपी कोड को डालकर एक बार फिर वेरिफाई करें.
– आपके नंबर 14 अंकों की हेल्थ आईडी नंबर के साथ एक और मैसेज आएगा.
– आप मैसेज में दिए लिंक के जरिए लॉग-इन कर सकते हैं.
– इसके बाद आपसे नाम, जन्म का वर्ष जैसी सामान्य जानकारियां मांगी जाएगी.
– सभी जानकारियां भरने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दें. हेल्थ आईडी कार्ड जनरेट हो जाएगा.

Tags: Ayushman Bharat scheme, Health





Source link

  • Tags
  • Ayushman Bharat Digital Mission
  • Digital Health ID Card
  • Digital India
  • health id card online apply
  • healthid.ndhm.gov.in
  • Unique Digital Health ID Card
  • यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड
  • हेल्थ आईडी कार्ड कैसे बनवाएं
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular