Tuesday, October 26, 2021
Homeटेक्नोलॉजीयूज्‍़ड कार मार्केट से Mahindra Marazzo खरीदने का बना रहे प्‍लान तो...

यूज्‍़ड कार मार्केट से Mahindra Marazzo खरीदने का बना रहे प्‍लान तो कुछ बातों का रखें ख्‍याल, खरीदारी में होगी आसानी


नई दिल्‍ली. महिंद्रा एंड महिंद्रा का मल्‍टीपर्पज व्‍हीकल मराजो (Mahindra Marazzo) इस सेगमेंट में भारत में सबसे ज्‍यादा बिकने वाली कारों में शुमार है. इस समय भी कंपनी को Mahindra Marazzo की शानदार डिमांड मिल रही है, लेकिन सेमी-कंडक्‍टर की कमी (Semi-Conductor Shortage) और कोरोना संकट के कारण इसकी मैन्‍युफैक्‍चरिंग में दिक्‍कतें आ रही हैं. ऐसे में अगर आप त्‍योहारों के बीच महिंद्रा मराजो को यूज्‍़ड कार मार्केट (Used Car Market) से खरीदने की योजना बना रहे हैं तो कुछ बातों का खास ख्‍याल रखने की जरूरत है.

इस समय सेकेंड हैंड कार मार्केट में महिंद्रा मराजो के 2018 से लेकर 2020 तक मॉडल की कीमत (Used Mahindra Marazzo Prices) वेरिएंट के आधार पर 8 लाख से लेकर 13.5 लाख रुपये के बीच चल रही है. अगर आप यूज्‍़ड कार मार्केट से ज्‍यादा स्‍पेस वाली फैमिली कार मराजो खरीदने जा रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसी टिप्‍स और इस कार की खूबियां बताने जा रहे हैं, जिससे आपको फैसला लेने में आसानी होगी.

ये भी पढ़ें- Bank Holidays: नवंबर 2021 में 17 दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले देखें छुट्टियों की पूरी लिस्‍ट

Mahindra Marazzo की खूबियां
– मल्‍टीपर्पज व्‍हीकल Mahindra Marazzo में 7 लोगों के परिवार के लिए पर्याप्‍त स्‍पेस (Spacious MPV) होता है.
– मराजो का Noise, Vibration और Harshness लेवल (NVH Level) बेहतरीन है. ये अपने सेगमेंट में सबसे बेहतर कहा जा सकता है.
– महिंद्रा मराजो 2020 में 1.5 लीटर, चार सिलेंडर BS6 डीजल इंजन मिलेगा. ये 121bhp की पावर और 1750-2500rpm पर 300Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

ये भी पढ़ें- Gold Price Today: त्‍योहारों के बीच सोने में तेजी का सिलसिला जारी, चांदी हुई सस्‍ती, देखें लेटेस्‍ट रेट्स

– इस कार में आपको 6 स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है.
– अगर आप M6+ वेरिएंट पर जाते हैं तो आपको ऐपल कारप्‍ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 7.0 इंच टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम मिलेगा.
– महिंद्रा मराजो में आपको ऑटोमैटिक क्‍लाइमेट कंट्रोल, कूल्‍ड ग्‍लवबॉक्‍स, क्रूज कंट्रोल, पावर विंडो और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे.

ये भी पढ़ें- Business Idea: इस पत्‍ते के सिर्फ 50 पौधों से होती है सालाना 2.50 लाख रुपये तक की आमदनी, सरकार भी करेगी मदद

महिंद्रा के इस MPV की खामियां
– महिंद्रा मराजो के सभी बड़े फीचर्स सिर्फ टॉप वेरिएंट में ही उपलब्‍ध कराए गए हैं.
– इस एमपीवी में बूट स्‍पेस 7 लोगों के परिवार के हिसाब से कम क्षमता का है. लिहाजा, एकसाथ सफर पर जाने के दौरान सामान को रखने में असुविधा हो सकती है.
– महिंद्रा मराजो में आपको ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन नहीं मिलेगा.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

  • Tags
  • Auto news
  • Diwali 2021
  • M&M
  • Mahindra and Mahindra
  • Mahindra Marazzo
  • Mahindra Marazzo prices
  • used car market
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular