Saturday, March 5, 2022
Homeकरियरयूजीसी ने सभी शैक्षणिक संस्थानों से किया अनरोध, डिजिलॉकर में उपलब्ध दस्तावेजों...

यूजीसी ने सभी शैक्षणिक संस्थानों से किया अनरोध, डिजिलॉकर में उपलब्ध दस्तावेजों को करें स्वीकार


Jobs

oi-Kapil Tiwari

|

नई दिल्ली, जनवरी 07। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने शुक्रवार को एक अहम आदेश सभी शैक्षणिक संस्थानों के लिए जारी किया। इस आदेश में यूजीसी ने सभी शैक्षणिक संस्थानों से एक अनुरोध किया है कि डिजिलॉकर खाते में जारी किए गए दस्तावेजों में उपलब्ध डिग्री, मार्कशीट और अन्य दस्तावेजों को वैध दस्तावेजों के रूप में स्वीकार किया जाए।

डिजिलॉकर के सभी दस्तावेज होते हैं वैध

यूजीसी ने कहा है कि देश में कई राज्यों के साथ-साथ कई केंद्रीय शिक्षा बोर्ड भी ऐसे हैं जो डिजिटल दस्तावेज उपलब्ध करा रहे हैं। ऐसे में कई विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों ने भी सर्टिफिकेट, ट्रांसफर सर्टिफिकेट जैसे डिजिटल दस्तावेज उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है। यूजीसी का मानना है कि डिजिलॉकर प्लेटफॉर्म पर जारी डिग्री, मार्कशीट जैसे सभी शैक्षणिक दस्तावेज वैध होते हैं।

रजनीश जैन ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को लिखा है खत

यूजीसी के सचिव रजनीश जैन ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को लिखे पत्र में कहा, “सभी शैक्षणिक संस्थानों से अनुरोध है कि वे डिजिलॉकर खाते में जारी किए गए दस्तावेजों में उपलब्ध डिग्री, मार्कशीट और अन्य दस्तावेजों को राष्ट्रीय शैक्षणिक डिपॉजिटरी कार्यक्रम की पहुंच बढ़ाने के लिए वैध दस्तावेजों के रूप में स्वीकार करें। “

English summary

UGC requests all Academic Institutions to accept all documents in DigiLocker

Story first published: Friday, January 7, 2022, 16:01 [IST]



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular