Jobs
oi-Kapil Tiwari
नई दिल्ली, 26 नवंबर। यूजीसी नेट परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि NTA की ऑफिशियल वेबसाइट पर यूजीटी नेट के एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं। आपको बता दें कि इस साल यूजीसी नेट की परीक्षा 29 नवंबर और 5 दिसंबर को आयोजित होगी। उम्मीदवार ugcnet.nta.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
कैसे डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड
– जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया था, वो सबसे पहले ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
– इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर News Feed सेक्शन में जाएं और एडमिट कार्ड डाउनलोड वाले लिंक पर क्लिक करें।
– एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और जन्मतिथि दर्ज करनी है।
– ये सब जानकारी देने के बाद सबमिट पर क्लिक करना है और फिर रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा। इस एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेकर आपने पास रख लें।
यूजीसी नेट परीक्षा के बारे में अहम जानकारी
– आपको बता दें कि 29 नवंबर और 5 दिसंबर को यूजीसी की परीक्षा में कुल 20 पेपर होंगे। ये पेपर इतिहास, प्रबंधन, जनसंख्या अध्ययन से लेकर अंग्रेजी, मलयालम, तेलुगु, सामाजिक कार्य और अन्य विषय के होंगे।
– यूजीसी नेट परीक्षा के लिए इस साल 12.6 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। अब तक सभी उम्मीदवारों के लिए लगभग 48 विषयों के पेपर आयोजित किए जा चुके हैं।
English summary
UGC NET Admit Card 2021 released, candidate know how to download