मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रिप्टोकरेंसी कानून पास करने के लिए संसद में एक बिल पेश किया गया जिसके सपोर्ट में 272 सांसदों ने अपना वोट डाला। जबकि 6 सांसद इसके विरोध में थे। संसद में यह कानून पास होने के बाद यूक्रेन के उप प्रधानमंत्री Mykhailo Fedorov ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए भी इस फैसले के बारे में अपने विचार बताए।
अपने ट्विटर पोस्ट में मायखैलो फेडोरोव ने कहा, “हम इसके पहले से ही क्रिप्टोकरेंसी के इस्तेमाल के मामले में दुनिया के टॉप-5 देशों में शामिल हैं। आज हमने एक और कदम आगे बढ़ाया है। संसद ने क्रिप्टोकरेंसी पर कानून पास किया है। अब क्रिप्टोकरेंसी लीगल होगी और यूक्रेन के लोग एसेट्स के दुरुपयोग व धोखाधड़ी से बच सकेंगे।”
Ukraine is already in top-5 countries on cryptocurrency usage. Today we made one more step forward: Parliament adopted law on virtual assets! This will legalize crypto exchangers and cryptocurrencies, and Ukrainians could protect their assets from possible abuse or fraud.
— Mykhailo Fedorov (@FedorovMykhailo) February 17, 2022
यूक्रेन में क्रिप्टोकरेंसी कानून पास होने का असर क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों पर भी दिखा। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत में बढ़ोत्तरी हुई। इसके साथ ही अन्य प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में भी इजाफा देखा गया। यूक्रेन में क्रिप्टोकरेंसी लीगल होने की खबर के बाद बिटकॉइन में 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई। खबर लिखे जाने तक भारत में बिटकॉइन की कीमत 32.5 लाख रुपये थी।
विश्वभर में क्रिप्टोकरेंसी को लेकर देशों की सरकारें सकारात्मक कदम उठा रही हैं और डिजिटल करेंसी का इस्तेमाल ट्रेडिंग के साथ साथ अब पेमेंट्स के रूप में भी किया जाने लगा है। हालांकि, भारत में अभी तक क्रिप्टोकरेंसी को लीगल नहीं किया गया है। क्रिप्टोकरेंसी के साथ कई तरह की चुनौतियां भी हैं क्योंकि इन्हें गुमनाम तरीके से एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर किया जा सकता है और इसकी ट्रैकिंग कर पाना आसान नहीं है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।