Monday, February 28, 2022
Homeगैजेटयूक्रेन के समर्थन में उतरा Google! लोगों की सुरक्षा के लिए उठाया...

यूक्रेन के समर्थन में उतरा Google! लोगों की सुरक्षा के लिए उठाया ये बड़ा कदम


रूस और यूक्रेन (russia ukraine war) के बीच छिड़ी जबरदस्‍त जंग के बीच गूगल (Google) ने यूक्रेन के लिए गूगल मैप्‍स (Google मैप्स) के कुछ टूल्‍स डिसेबल्‍ड कर दिए हैं। इनकी मदद से ट्रैफ‍िक की स्थिति और विभिन्न जगहों की व्यस्तता के बारे में लाइव इन्‍फर्मेशन मिलती है। कंपनी ने कहा है कि उसने लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाया है। अब गूगल मैप्‍स पर यूक्रेन के स्‍टोर और रेस्‍टोरेंट जैसी व्‍यस्‍त जगहों और ट्रैफ‍िक के बारे में जानकारी हासिल नहीं की जा सकेगी।  

गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन की लड़ाई में सबसे ज्‍यादा नुकसान नागरिकों को हो रहा है। यूक्रेन के शहरों पर गिर रहीं मिसाइलों, सड़कों पर दौड़ते टैंकों और भीषण गोलाबारी के चपेट में आने की वजह से सैकड़ों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। रिपोर्टों के मुताबिक, 4 लाख से ज्‍यादा यूक्रेन के नागरिकों ने पड़ोसी देशों में शरण ली है। यह संख्‍या लगातार बढ़ रही है, क्‍योंकि यूक्रेनी लोग अपनी जान बचाने के लिए बॉर्डरों की तरफ रुख कर रहे हैं। 

रॉयटर्स के मुताबिक, गूगल समेत तमाम बड़ी टेक कंपनियों ने कहा है कि वो इस क्षेत्र में यूजर्स की सुरक्षा के लिए नए उपाय कर रही हैं। रिसर्चर्स का मानना है कि ऑनलाइन सर्विसेज और सोशल मीडिया साइटों के जरिए भी युद्ध में टारगेट्स का पता लगाया जा रहा है। 

कैलिफोर्निया के मिडिलबरी इंस्टि‍ट्यूट ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के एक प्रोफेसर ने कहा है कि रूसी राष्‍ट्रपति के हमले की घोषणा करने से पहले गूगल मैप्स ने उन्हें ‘ट्रैफिक जाम’ को ट्रैक करने में मदद की। लोगों के बॉर्डरों की ओर रुख करने की वजह से यूक्रेन में बीते दिनों लंबा ट्रैफ‍िक जाम देखने को मिला था। वहीं, गूगल ने कहा है कि ड्राइवर्स के लिए लाइव ट्रैफ‍िक इन्‍फर्मेशन की सुविधा अब भी उपलब्‍ध है, जिसे वह टर्न-बाई-टर्न फीचर्स के जरिए इस्‍तेमाल कर सकते हैं। 

रूस और यूक्रेन के बीच जंग कई मोर्चों पर चल रही है। हथियारों के साथ-साथ साइबर हमले के तौर पर भी यह जंग जारी है। यूक्रेन पर हाल के दिनों में कई साइबर हमले हुए हैं, जिसमें देश के रक्षा मंत्रालय, सेना और बैंकों से जुड़ी वेबसाइटों को निशाना बनाया गया है। यूक्रेन इसके पीछे रूस का हाथ होने की बात कह रहा है। आरोप है कि ऐसे मैलवेयर से सिस्‍टम को टारगेट किया जा रहा है, जो सिस्‍टम से पूरा डेटा मिटा देते हैं।  
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • GOOGLE MAPS
  • google on ukraine war
  • google ukraine
  • live traffic data
  • russia ukrain war
  • russia ukraine latest news
  • गूगल ऑन यूक्रेन वॉर
  • गूगल मैप्‍स
  • गूगल यूक्रेन
  • गूगल य्ूक्रेन
  • रूस यूक्रेन युद्द
  • रूस यूक्रेन युद्ध
  • लाइव ट्रैफ‍िक डेटा
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

यह ‘एलियन’ आपके स्मार्टफोन से खाली कर सकता है आपका बैंक अकाउंट

अमिताभ बच्चन की तबीयत सच में खराब है? बिग बी के फैंस को सता रही है चिंता