Relationship Tips : भारतीय टीम के खिलाड़ी बॉलीवुड हसीनों की अदाओ पर हमेशा फिदा हो जाते है. शर्मिला टैगोर-मंसूर खान पटौदी की आईकॉनिक जोड़ी से लेकर विराट कोहली-अनुष्का शर्मा की जोड़ी तक, बॉलीवुड अभिनेत्रियों और क्रिकेटर्स की कहानियां हर दौर में सुर्खियां बटोरती आई हैं. ऐसा ही कुछ हमें इन दिनों एक बार फिर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के साथ भी होता हुआ दिखाई दे रहा है, जिनकी सोशल मीडिया उपस्थिति पिछले काफी महीनों से सुर्खियों में बनी हुई है.
डांस बना प्यार की वजह
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की अब तक की तस्वीरों पर एक नजर डालें तो आप देखेंगे कि यह जोड़ी अन्य क्रिकेट सेलिब्रिटी जोड़ों की तरह नहीं हैं. युजवेंद्र और धनश्री की खूबसूरत तस्वीरें इस बात का सबूत हैं कि दोनों छोटी-छोटी चीजों में भी एक-दूसरे को स्पेशल फील कराने का मौका ढूंढ ही लेते हैं. यही एक वजह भी है कि दोनों की लव स्टोरी डांस के सफर से शुरू होकर शादी के मंडप तक जा पहुंची. यही नहीं, दोनों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या कहेंगे. उन्हें यह बात अच्छे से पता है कि कैसे एक-दूसरे को खुश रखना है.
इनके रिश्ते की सबसे अच्छी बातें
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के रिश्ते की सबसे अच्छी बात यही है कि वह दोनों ही अलग-अलग प्रोफेशन से ताल्लुक रखते हैं. जहां युजवेंद्र चहल इंडियन क्रिकेट टीम में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, वहीं धनश्री वर्मा मुंबई की एक जानी-मानी डांसर और सेलिब्रिटी कोरियोग्राफर हैं.
ऐसे में दोनों के अलग-अलग प्रोफेशन होने के कारण उनके पास बातचीत के लिए एक नहीं बल्कि कई सारे टॉपिक होते हैं. फील्ड के बारे में कुछ डिसकस करना हो या किसी गाने को लेकर बात करनी हो, दोनों के पास एक-दूसरे को बताने के लिए काफी कुछ है.
सुपर सपोर्टिव
भले ही धनश्री वर्मा क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की सबसे बड़ी प्रशंसक हों, लेकिन चल रहे आईपीएल 2020 में वह अपने पार्टनर युजवेंद्र चहल की हौसला अफजाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहीं. युजवेंद्र चहल जहां विराट कोहली की कप्तानी में अपना शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, तो वहीं धनश्री वर्मा सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ युजवेंद्र को ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब जीतने से बेहद खुश हैं. खैर, धनश्री का ऐसा करता देख एक बात तो तय है कि दोनों एक-दूसरे के प्रोफेशन के प्रति ईमानदार ही नहीं बल्कि सुपर सपोर्टिव भी हैं.
एक-दूसरे को स्वीकार करना
कहते हैं कि सेम प्रोफेशन, सेम फील्ड और सेम वर्कप्लेस वाले लोग अपने साथी के हर सुख-दुख का बखूबी ख्याल रखते हैं. हालांकि, युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा को देखकर ऐसा दूर-दूर तक नहीं लगता. दोनों के रिश्ते की सबसे अच्छी बात यही है कि इन दोनों ने एक-दूसरे को वैसे ही अपनाया है जैसे कि वह हैं.
ये भी पढ़ें- Relationship Tips : अगर Negative हो गया है आपका Partner तो ऐसे करें Deal , फिर से खिल उठेगा रिश्ता
Source link