नई दिल्ली. अगर आप भी स्पोर्ट्स बाइक के शौकीन हैं और कम बजट में स्पोर्ट्स बाइक खरीदने का सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. यहां आपको कम कीमत में मिलने वाली स्पोर्ट्स बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं. ऑनलाइन यूज्ड बाइक बेचने वाली वेबसाइट bike24 पर इस वक्त एक से एक बेहतरीन स्पोर्ट्स बाइक मिल रहीं हैं. इन स्पोर्ट्स बाइक की कीमत 75 हजार रुपए से शुरू है.
bike24 पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यहां एक KTM Duke 200 बाइक 75 हजार रुपए में मिल रही है. यह बाइक 2016 मॉडल है. यह अब तक 31 हजार किलोमीटर चली है. KTM Duke 200 की बाजार में कीमत 1.80 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इस बाइक की कंडीशन बहुत अच्छी है. आप इसे ऑनलाइन कहीं से भी खरीद सकते हैं.
ये भी हैं ऑप्शन
इसके अलावा वेबसाइट पर KTM RC 125, 2019 मॉडल एक लाख रुपए की मिल रही है. यह बाइक करीब 11 हजार किलोमीटर चली हुई है. वहीं एक और अन्य स्पोर्ट्स बाइक KTM RC200, 2017 मॉडल महज 99 हजार रुपए में मिल रही है. यह बाइक करीब 23 हजार किलोमीटर चली हुई है. bike24 पर इस तरह की कई एक से एक स्पोर्ट्स बाइक कम कीमत पर मिल रही हैं.
बाइक की होगी होम डिलीवरी
bike24 पर यह बाइक पूरी तरह से ऑनलाइन खरीद सकते हैं. कंपनी आपको फिटनेस इन्वेंट्री, रिफर्बिश्ड और 100 फीसदी फाइनेंस सुविधा उपलब्ध कराती है. इसके अलावा बाइक खरीदने के बाद इसे वापस करने का ऑप्शन भी रहता है. कंपनी आपको घर पर बाइक की डिलीवरी करती है.
ये भी पढ़ें- अपनी कार को इस तरह बनाइए इलेक्ट्रिक, हर महीने बचेंगे हजारों रुपए; जानिए कितना होगा खर्च
अच्छी तरह से कंपेयर कर लें रेट
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बाइक खरीदने से पहले तीन जगह बाइक रेट्स कम्पेयर कर लें. उसके बाद सबसे जरूरी बात है बाइक के पार्ट्स, तो पहले पार्ट्स की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें. बाइक को खरीदने से पहले अच्छी तरह से जांच कर लें. बाइक के टायर अवश्य चेक करें कि उसमें कितने पुराने टायर हैं. इसके अलावा बाइक के पेपर और एनओसी की सही से जांच कर लें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Auto sales, Bike news, Car Bike News