National Commission for Minorities Jobs 2022: राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (National Commission for Minorities) ने प्रशासनिक अधिकारी, कानूनी अधिकारी, प्रधान निजी सचिव सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान में कुल 6 पदों पर भर्ती की पेशकश की गई है. इच्छुक उम्मीदवार अधिसूचना जारी होने की तारीख से 45 दिनों के भीतर आवेदन जमा कर सकते हैं.
एनसीएम रिक्ति विवरण
- प्रशासनिक अधिकारी – 1.
- कानूनी अधिकारी – 1.
- प्रधान निजी सचिव – 1.
- पुस्तकालयाध्यक्ष एवं सूचना सहायक – 1.
- स्टाफ कार चालक – 1.
- डिस्पैच राइडर – 1.
एनसीएम भर्ती वेतन
- प्रशासनिक अधिकारी – 67700 रुपये से 208700 रुपये.
- कानूनी अधिकारी – 67700 रुपये से 208700 रुपये.
- प्रधान निजी सचिव – 56100 रुपये से 77500 रुपये.
- पुस्तकालयाध्यक्ष एवं सूचना सहायक – 35400 रुपये से 112400 रुपये.
- स्टाफ कार चालक – 19900 रुपये से 63200 रुपये.
- डिस्पैच राइडर – 19900 रुपये से 63200 रुपये.
एनसीएम भर्ती चयन प्रक्रिया
अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवारों का चयन प्रतिनियुक्ति प्रक्रिया (Deputation Procedure) के आधार पर किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को 2 साल की अवधि के लिए नियुक्त किया जाएगा.
एनसीएम भर्ती इस प्रकार करें आवेदन
- चरण 1: राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) http://ncm.nic.in/ पर जाएं.
- चरण 2: वर्तमान रिक्तियों पर क्लिक करें और नौकरी अधिसूचना प्राप्त करें.
- चरण 3: इस पेज में दिए गए लिंक का उपयोग करें.
- चरण 4: यह आपको अधिसूचना डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करेगा.
- चरण 5: आवेदन पत्र अधिसूचना के साथ संलग्न है.
- चरण 6: आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें.
- चरण 7: आवेदन को उचित माध्यम से अधिसूचना में दिए गए स्थान पर भेजें.
UPJEE 2022 परीक्षा का शेड्यूल जारी, यहां देखें
UPSC: क्या आप जानते हैं IAS, IPS और IFS से जुड़ी ये बातें?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI