रिलीज के एक हफ्ते बाद भी, ‘केजीएफ: चैप्टर 2‘ हिंदी फिल्म के दर्शकों पर अपना जादू बिखेर रही है। इसके साथ ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन इसका क्रेज आज भी कायम है। फिल्म ने 7 दिनों दुनियाभर में 700 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है।
Jersey Movie Review: इमोशनल स्पोर्ट ड्रामा फिल्म देखने का बना रहे हैं मन तो ‘जर्सी’ है परफेक्ट ऑप्शन
फिल्म के हिंदी वर्जन ने 7 दिन में 250 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस कर बाहुबली-2 को पीछे छोड़ दिया है। इतने कम समय में हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली पहली फिल्म है।
मनोबाला विजयबालन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फिल्म की कमाई का आंकड़ा शेयर किया है-
- पहले दिन (गुरुवार) 165.37 करोड़ रुपए
- दूसरे दिन (शुक्रवार) 139.25 करोड़
- तीसरे दिन (शनिवार) 115.08 करोड़
- चौथे दिन (रविवार) 132.13 करोड़
- 5वें दिन (सोमवार) 73.29 करोड़
- 6वें दिन (मंगलवार) 51.68 करोड़
- 7वें दिन यानी बुधवार को 43.51 करोड़
- कुल- 720.31 करोड़ ( ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन)
इसके साथ ही फिल्म के हिंदी वर्जन ने 7 दिन में 250 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस कर बाहुबली-2 के फर्स्ट वीक के कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। KGF-2 हिंदी में सबसे तेज 250 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म भी बन गई है।
- पहले दिन (गुरुवार) 53.95 करोड़
- दूसरे दिन (शुक्रवार) 46.79 करोड़
- तीसरे दिन (शनिवार) 42.90 करोड़
- चौथे दिन (रविवार) 50.35 करोड़
- पांचवें दिन (सोमवार) 25.57 करोड़
- छठे दिन (मंगलवार) 19.14 करोड़
- सातवें दिन यानी बुधवार को 16.35 करोड़
- कुल 255.05 करोड़ ( हिंदी बेल्ट)
KGF-2 हिंदी में सबसे तेज 250 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म भी बन गई है। इससे पहले बाहुबली-2 ने 8, दंगल ने 10, संजू ने 10 और टाइगर जिंदा है ने भी 10 दिन में 250 करोड़ का आंकड़ा पार किया था।
फिल्म में यश मुख्य किरदार में हैं। वहीं, संजय दत्त, रवीना टंडन और श्रीनिधि सहित कई कलाकार भी फिल्म में मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आए। फिल्म 14 अप्रैल को कन्नड़, तेलुगू, हिंदी, तमिल और मलयालम में रिलीज की गई। फिल्म प्रशांत नील द्वारा लिखित और निर्देशित है।
‘मेरी क्रिसमस’ के सेट से कैटरीना कैफ और राधिका सरथकुमार का फर्स्ट लुक हुआ लीक
केजीएफ-2 को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट और एए फिल्म्स द्वारा उत्तर-भारतीय बाजारों में प्रस्तुत किया जा रहा है। एक्सेल ने दिल चाहता है, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, दिल धड़कने दो और गली बॉय जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं।