MCW मतलब मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस शुरू हो गया है. इसमें अलग अलग कंपनियां अपने प्रॉडक्ट लॉन्च करती हैं अनवील करती हैं. इसमें क्या क्या प्रॉडक्ट लॉन्च हुए हैं इसकी जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैं. स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी टीसीएल ने 5 स्मार्टफोन TCL 30 5G, TCL 30, TCL 30+, TCL 30 SE, और TCL 30 E लॉन्च किए हैं. टीसीएल 30 5जी की कीमत 249 यूरो (करीब 21,000 रुपये), टीसीएल 30+ की कीमत 199 यूरो (करीब 16,800 रुपये) और टीसीएल 30 की कीमत 179 यूरो (करीब 15,100 रुपये) है. टीसीएल 30 एसई की कीमत 149 यूरो (करीब 12,550 रुपये) और टीसीएल 30 ई की कीमत 139 यूरो (करीब 11,700 रुपये) है.
दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी सैमसंग ने सैमसंग गैलेक्सी बुक 2 प्रो और गैलेक्सी बुक 2 प्रो 360 को लॉन्च किया है. गैलेक्सी बुक 2 प्रो की कीमत 1049 अमेरिकी डॉलर (करीब 79000 रुपये) है, जो सिल्वर और ग्रेफाइट कलर में आता है. जबकि गैलेक्सी बुक 2 प्रो 360 की कीमत 1249 (करीब 94100 रुपये) अमेरिकी डॉलर है, जो बरगंडी और सिल्वर कलर में आता है. दोनों ही मॉडल की बिक्री अमेरिका में 1 अप्रैल से शुरू होगी.
एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) ने किफायती कीमत में नोकिया (Nokia) के तीन नए फोन लॉन्च किए हैं. इस लिस्ट में Nokia C21 सीरीज और Nokia C2 2nd Edition शामिल हैं. Nokia C21 की कीमत EUR 99 लगभग 8,500 रुपये. Nokia C21 की कीमत EUR 119 लगभग 10,000 रुपये है. वहीं, Nokia C2 का दूसरा वर्जन सबसे सस्ता है. इस फोन की शुरुआती कीमत 79 यूरो (करीब 6,600 रुपये) है.
Huawei MateBook X Pro 2022 फ्लैगशिप लैपटॉप और Huawei MateBook E 2-in-1 लैपटॉप को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2022 में लॉन्च किया गया है. Huawei MateBook X Pro 2022 की कीमत EUR 1,899 (लगभग 1,60,000 रुपये) है. Huawei MateBook E 2-in-1 के बारे में कहा जाता है कि यह 8GB रैम/128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ 11th जेनरेशन के Intel Core i3 प्रोसेसर के लिए EUR 649 (लगभग 54,600 रुपये) से शुरू होता है. इसके Intel कोर i5 11th जेनरेशन का प्रोसेसर 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ और EUR 999 (लगभग 84,000 रुपये) से शुरू होता है. एक 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वर्जन भी है.
लेनोवो (Lenovo) ने अपने नए टैब Lenovo Tab M10 Plus 3rd Generation को लॉन्च कर दिया है. 6 जीबी तक की रैम और 128 जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस इस टैब की शुरुआती कीमत 249 यूरो (करीब 20,900) रुपये है. इसके अलावा कंपनी ने IdeaPad Flex 5, IdeaPad Flex 5i, और IdeaPad Duet 5i कनवर्टेबल लैपटॉप भी लॉन्च किए है. Lenovo IdeaPad Flex 5i की कीमत EUR 499 (लगभग 42,000 रुपये) से शुरू होती है, जबकि Lenovo IdeaPad Flex 5 की कीमत EUR 549 (लगभग 46,300 रुपये) से शुरू होती है. Lenovo IdeaPad Duet 5i की कीमत 749 यूरो (लगभग 63,300 रुपये) से शुरू होती है और यह जुलाई 2022 में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.
TCL NxtPaper Max 10, Tab 10s 5G, Tab 10 FHD 4G, और Tab 10 HD भी लॉन्च किए गए हैं. TCL NxtPaper Max 10 की कीमत EUR 269 (लगभग 22,700 रुपये) है, जबकि TCL Tab 10s 5G की कीमत EUR 349 (लगभग 29,500 रुपये) है. दोनों एशिया में 2022 की दूसरी तिमाही में उपलब्ध होंगे. वहीं, टीसीएल टैब 10 एफएचडी 4जी की कीमत 199 यूरो (करीब 16,800 रुपये) और टैब 10 एचडी की कीमत 179 यूरो (करीब 15,100 रुपये) है.
Huawei MatePad पेपर कथित तौर पर EUR 499 (लगभग 42,000 रुपये) की कीमत के साथ आता है और इसे सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया है. रिटेल बॉक्स एक एम-पेंसिल और एक फोलियो कवर के साथ आएगा. हालांकि, Huawei ने अभी तक Huawei MatePad पेपर की सेल और उपलब्धता के बारे में डिटेल्स शेयर नहीं की हैं. हुवाई ने एक ऑल इन वन डेस्कटॉप MateStation X भी लॉन्च किया है. नए Huawei MateStation X की कीमत 2,199 यूरो (करीब 1,85,500 रुपये) है.
यह भी पढ़ें: यह ‘एलियन’ आपके स्मार्टफोन से खाली कर सकता है आपका बैंक अकाउंट, ये हैं टारगेट पर
यह भी पढ़ें: 20 फीसदी की छूट और इन ऑफर्स के साथ मिल रहा Xiaomi का ये स्मार्टफोन, जानिए कहां और कैसे