Mobile Phone Speed: मोबाइल फोन केवल फोन मात्र नहीं है. यह एक ऐसा चाबी है जिसमें हमारी तमाम जरूरतों के समाधान छिपे होते हैं. बैंक की स्टेटमेंट चेक करनी हो या किसी को पेमेंट, बस चंद मिनटों में आपका मोबाइल तमाम काम कर डालता है. किसी को डाक्युमेंट भेजने हो या फिर ऑफिस का काम निपटाना हो, स्मार्टफोन बेहद स्मार्ट तरीके से तमाम काम करता है.
मोबाइल इस्तेमाल करते समय अक्सर इंटरनेट स्लो की समस्या आती है और नेट की स्पीड धीमी होने से आपके वे तमाम काम अटक जाते हैं जो चुटकियों में होने चाहिए.
अगर आप कुछ ऐसी ही समस्या का सामना कर रहे हैं तो कुछ सेटिंग्स की मदद से मोबाइल फोन के इंटरनेट की स्पीड बढ़ा सकते हैं. आपके मोबाइल इंटरनेट की स्पीड (Mobile Internet Speed) बढ़ाने के कई सारे तरीके मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें- 15,000 रुपये में मिलने वाले बेस्ट स्मार्टफोन, जानें बेहतरीन मोबाइल फोन के बारे में
क्यों होती है स्पीड कम
इंटरनेट स्पीड धीमी पड़ जाती है क्योंकि, आपका फोन धीमे नेटवर्क बैंडविथ को पकड़ने लगता है. टेलीकॉम कंपनियां अलग-अलग बैंडविथ के नेटवर्क रिलीज करती हैं. इनमें 3G, 4G और एलटीई नेटवर्क शामिल हैं. आपने देखा होगा कि फोन के नेटवर्क सिगनल आईकन पर बैंडविथ दिखाता है. और आपका फोन ऑटोमेटिकली बैंडविथ पर स्विच करता रहता है और स्लो बैंडविथ पर पहुंच जाता है.
इसके अलावा कई बार हम ऐसी जगह पर होते हैं जहां या तो आस-पास कोई फोन टावर नहीं होता या फिर ज्यादा यूजर्स की वजह से एक ही टावर पर ज्यादा लोड पड़ जाता है. ऐसे में नेटवर्क प्रोवाइडर को सही स्पीड देने में समस्या हो जाती है.
यह भी पढ़ें- 15,000 से कम कीमत में खरीदें पावरफुल स्मार्टफोन, आ रहा है POCO M4 Pro 5G
कैसे बढ़ाएं स्पीड
ऐसा भी होता है कि फोन हाई बैंडविथ वाले नेटवर्क पर ऑटोमेटिक स्विच नहीं होता है. ऐसे में आपको अपना नेटवर्क सेटिंग रिसेट करनी होगी ताकि इंटरनेट को स्पीड मिल सके. आप अपने फोन के नेटवर्क सेटिंग रिसेट (Network Settings Reset) कर सकते हैं. इससे आपको बेहतर मोबाइल स्पीड मिल सकती है.
स्मार्टफोन की Settings में जाएं. अब यहां Network Operators ऑप्शन पर को सर्च करें और टैप करें. यहां आपको Choose Automatically का विकल्प दिखेगा, इसे बंद करें. अब आपके सामने सभी नेटवर्क प्रोवाइडर की लिस्ट आ जाएगा. इसमें से अपनी कंपनी पर टैप करें. अब फोन को रिस्टार्ट कर लें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 5G Smartphone, Internet Speed, Mobile Phone, Smartphone