नई दिल्ली. मोबाइल फोन खुदरा विक्रेताओं के एक संगठन एआईएमआरए (AIMRA) ने चीनी स्मार्टफोन मेकर ओप्पो (Oppo) पर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ही अपने ‘प्रोडक्ट को सीमित करके अनफेयर ट्रेड प्रैक्टिस’ में लिप्त रहने का आरोप लगाते हुए कहा है कि यह कंपनी ऑफलाइन दुकानों के लिए ‘प्रॉपर डिस्ट्रीब्यूशन समर्थन की अपनी प्रतिबद्धता का सम्मान नहीं कर’ रही है. हालांकि चीनी मोबाइल निर्माता ने परंपरागत खुदरा दुकानों के जरिए अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री नहीं कर पाने के लिए चिप की ग्लोबल शॉर्टेज को जिम्मेदार बताया है.
ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन यानी एआईएमआरए ने कहा है कि स्मार्टफोन मेकर उसके सदस्यों को ‘एक समान अवसर मुहैया नहीं करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि खुदरा विक्रेता इस ‘पक्षपातपूर्ण व्यापार’ प्रथा के खिलाफ देश भर में विरोध शुरू करने की योजना बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 29 अप्रैल से शुरू होगी 108MP वाले सैमसंग Galaxy M53 5G की बिक्री, मिलेंगे शानदार ऑफर
संघ ने ओप्पो इंडिया के अध्यक्ष एल्विस झोउ को लिखे पत्र में कहा, ‘मुख्य खुदरा बिरादरी से किसी प्रोडक्ट को प्रतिबंधित करना एक अनुचित और पक्षपातपूर्ण व्यापार प्रथा को स्थापित करता है जो देश की अर्थव्यवस्था को प्रतिकूल रूप से प्रभावित कर सकता है.’
डेढ़ लाख खुदरा विक्रेताओं के संगठन आईएमआरए के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंदर सिंह खुराना ने इस पत्र में कहा,’आपकी प्रतिबद्धता के बावजूद आपूर्ति केवल ‘ऑनलाइन खुदरा बाजार’ के लिए ही रखी गई है, जिसे मुख्यधारा का खुदरा उद्योग भरोसे और शब्दों का उल्लंघन मानता है.’
ये भी पढ़ें- कम कीमत पर घर लाएं 5000mAh बैटरी, 90Hz डिस्प्ले वाला Poco का ये शानदार 5G स्मार्टफोन
इस आरोप के जवाब में ओप्पो के प्रमुख (मॉडर्न ट्रेड और केए) नितिन सिंह ने कहा कि ओप्पो इंडिया अपने मुख्य खुदरा विक्रेताओं के लिए प्रतिबद्ध है. साथ ही चिपसेट और कच्चे माल की कमी की वैश्विक स्थिति से उत्पन्न सपलाई के मुद्दों को हल करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने अप्रैल के अंत तक सप्लाई में सुधार होने की उम्मीद जताई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Oppo, Smartphone