Wednesday, December 8, 2021
Homeटेक्नोलॉजीमोबाइल नंबर पोर्ट कराने वालों के लिए 'गुड न्यूज', जल्द मिलेगी ये...

मोबाइल नंबर पोर्ट कराने वालों के लिए ‘गुड न्यूज’, जल्द मिलेगी ये बढ़िया सुविधा


Mobile Number Port SMS Facility: अगर आप अपना मोबाइल नंबर पोर्ट कराने चाहते हैं लेकिन आपके फोन में कम कीमत का रिचार्ज होने के कारण आप SMS के जरिए नंबर पोर्ट नहीं करा पा रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. इस संबंध में भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने मंगलवार को दूरसंचार कंपनियों को सख्त आदेश दिया है और सभी मोबाइल ग्राहकों के लिए नंबर समान रखते हुए कंपनी बदलने (पोर्टेबिलिटी) को लेकर एसएमएस सुविधा तत्काल प्रभाव से लागू करने के लिए कहा. इस सुविधा को सभी मोबाइल ग्राहकों को देने को कहा गया है, भले ही उन्होंने कितनी भी राशि का रिचार्ज क्यों नहीं कराया हो.

बता दें कि रिलायंस जियो ने हाल ही में TRAI को पत्र लिखकर शिकायत की थी कि वोडाफोन-आइडिया का नया शुल्क ढांचा कथित रूप से कम राशि के रिचार्ज कराने वाले ग्राहकों को अपने नेटवर्क से मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी की सुविधा प्रतिबंधित कर रहा है. 

TRAI ने जताया कड़ा ऐतराज
ऐसे में TRAI का नेटवर्क पोर्टेबिलिटी को लेकर यह कड़ा संदेश महत्वपूर्ण है. इसके अलावा TRAI ने कुछ ‘प्रीपेड वाउचर’ में ‘आउटगोइंग एसएमएस’ सुविधा प्रदान नहीं करने वाली दूरसंचार सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनियों पर भी कड़ा ऐतराज जताया है. TRAI के अनुसार, हाल के दिनों में ग्राहकों से शिकायतें मिली हैं कि वे अपने प्रीपेड खातों में पर्याप्त राशि होने के बावजूद ‘मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी’ सुविधा का लाभ उठाने के लिए यूपीसी (यूनिक पोर्टिंग कोड) सृजित करने के लिए निर्धारित नंबर 1900 पर एसएमएस भेजने में असमर्थ हैं.

TRAI ने अपने निर्देश में कहा, ‘‘….अत: सभी सेवाप्रदाताओं को निर्देश दिया जाता है कि वे दूरसंचार मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी नियमन, 2009 के तहत प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों श्रेणी के मोबाइल फोन ग्राहकों को मोबाइल फोन पोर्टेबिलिटी की सुविधा के लिये 1900 पर यूपीसी को लेकर एसएमएस भेजने की सुविधा दें. यह सुविधा सभी ग्राहकों को मिलनी चाहिए, भले ही वे कितने भी मूल्य का वाउचर क्यों नहीं इस्तेमाल कर रहे हों.’’

SMS सुविधा मुहैया नहीं कराना प्रावधानों का ‘उल्लंघन’
TRAI ने कहा कि कुछ प्रीपेड वाउचर/प्लान में मोबाइल नंबर पार्टेबिलिटी से संबंधित एसएमएस भेजने की सुविधा का प्रावधान न करने की गतिविधियां नियमन के प्रावधानों का ‘उल्लंघन’ हैं. सूत्रों के मुताबिक, रिलायंस जियो ने ट्राई से शिकायत की थी कि वोडाफोन-आइडिया का नया शुल्क ढांचा कम मूल्य की योजनाओं को चुनने वाले ग्राहकों को अपना मोबाइल नंबर ‘पोर्ट’ करने से रोकता है क्योंकि कंपनी की शुरुआती स्तर की योजनाओं में ‘आउटगोइंग एसएमएस’ सुविधा उपलब्ध नहीं है.

उल्लेखनीय है कि वोडाफोन-आइडिया ने नवंबर में मोबाइल सेवाओं और इंटरनेट दरों में 18-25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी. नए शुल्क ढांचे के तहत, कंपनी ने 28 दिनों की वैधता के साथ शुरुआती स्तर के ‘प्लान’ को 75 रुपये से बढ़ाकर 99 रुपये कर दिया, लेकिन इसमें एसएमएस सेवा नहीं जोड़ी. जियो की शिकायत के अनुसार, वोडाफोन-आइडिया 179 और उससे ऊपर की योजनाओं में एसएमएस सेवा दे रही है.

यह भी पढ़ें:-

Twitter Audio Messages कैसे करें Tweet, जानिए पूरा प्रोसेस

Jio Offer: जियो रिचार्ज पर दे रहा 144 रुपये तक का कैशबैक, प्लान 299 से शुरू



Source link

  • Tags
  • Mobile
  • Mobile Number Port
  • Mobile Number port SMS
  • Mobile Number port SMS facility
  • mobile numbers
  • Mobile users
  • SMS
  • SMS facility
  • tariff offer
  • TRAI
  • Trai to telcos
  • एसएमएस
  • एसएमएस सुविधा
  • टैरिफ ऑफर
  • ट्राई
  • ट्राई का टेलीकॉम कंपनियों का आदेश
  • मोबाइल नंबर
  • मोबाइल नंबर पोर्ट
  • मोबाइल नंबर पोर्ट एसएमएस
  • मोबाइल यूजर्स
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular