Facebook Privacy: अपनी प्रोफाइल लॉक करके अपने Facebook अकाउंट में ज्यादा प्राइवेसी जोड़ना चाहते हैं? आपकी प्रोफाइल को लॉक करने से, जो लोग आपकी फेसबुक फ्रेंड लिस्ट में नहीं हैं, उन्हें प्रोफाइल का लिमिटेड व्यू ही दिखाई देगा. लॉक की गई प्रोफाइल टाइमलाइन पर फोटो और पोस्ट, प्रोफाइल पिक्चर और कवर फोटो, स्टोरीज और नई पोस्ट केवल उन लोगों को दिखाई देंगी जो फ्रेंड लिस्ट में हैं. साथ ही, आपकी ‘सार्वजनिक’ पोस्ट अब सार्वजनिक नहीं होंगी और केवल फ्रेंड्स को दिखाई देंगी.
मोबाइल ऐप से कैसे लॉक करें (Lock Facebook Profile Via Mobile App)
- सबसे पहले अपने फोन में फेसबुक ऐप ओपन करें और Your Profile पर टैप करें.
- अब‘Add to Story’के बाद आ रहे 3 डॉट्स पर क्लिक करें.
- अब यहां आपको प्रोफाइल लॉक करने का ऑप्शन मिल जाएगा.
- अगला पेज आपको एक ब्रीफ डिटेल देगा कि यह कैसे काम करता है और नीचे अपना प्रोफाइल लॉक करने का ऑप्शन आ रहा होगा, उस पर टैप करें.
- उसपर टैप करते ही एक पॉप अप आएगा. जिसमें लिखा होगा ‘You Locked Your Profile’.मतलब अब आपकी प्रोफाइल लॉक हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: WhatsApp New Feature: अब अजनबी नहीं देख सकेंगे WhatsApp पर आपका लास्ट सीन स्टेटस, जल्द जारी होगा नया फीचर
कंप्यूटर से फेसबुक प्रोफाइल कैसे लॉक करें (Lock Facebook Profile Via Desktop)
- सबसे पहले अपने कंप्यूटर पर https://www.facebook.com/ ओपन करें और आईडी पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लें.
- अपने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें URL में, ‘www’ को ‘m’ से बदलें ताकि URL अब ‘m.facebook.com/yourprofilename’ पढ़े.
- यह आपको आपके डेस्कटॉप ब्राउजर पर फेसबुक के मोबाइल वर्जन पर ले जाएगा और आपको एडिट प्रोफाइल ऑप्शन के पास में एक थ्री डॉट मेन्यू दिखाई देगा.
यह भी पढ़ें: Whatsapp Feature: व्हाट्सऐप स्टेट्स से वीडियो और फोटो कैसे करें डाउनलोड, ये रहे दो तरीके
- थ्री डॉट मेन्यू में आपको लॉक प्रोफाइल ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
- एंड्रॉयड वर्जन की तरह ही, यह अगला पेज आपको दिखाएगा कि लॉकिंग कैसे काम करती है, जिसमें सबसे नीचे आपकी प्रोफाइल को लॉक करने का ऑप्शन है. इस पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद आपकी प्रोफाइल लॉक हो जाएगी.