Ayushman Bharat Yojana: Narendra Modi सरकार की योजना ने प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में स्थित BHU में एक गरीब रिक्शा चालक की जान बचाई। रिक्शा चालक के पास ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन कराने के लिए पैसा नहीं था। रिक्शा चालक के पास आयुष्मान कार्ड था, लेकिन मालुम नहीं था कि इससे उसका महंगा इलाज मुफ्त हो सकता है। चिकित्सक के सुझाव पर मरीज का आयुष्मान कार्ड से मुफ्त इलाज हुआ और जान बच सकी।
नई दिल्ली
Updated: February 21, 2022 09:01:27 pm
नवनीत मिश्र
नई दिल्ली। Ayushman Bharat Yojana: मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना ने ब्रेन ट्यूमर से जिंदगी और मौत से जूझ रहे एक गरीब रिक्शा चालक की जान बचाई। इलाज में मदद करने वाले बीएचयू के न्यूरोलॉजी विभाग के प्रो. डॉ. वीएन मिश्रा ने जब यह जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की तो पत्रिका ने उनसे बात की। डॉ. वीएन मिश्रा ने पत्रिका को फोन पर बताया कि बीएचयू के न्यूरोलॉजी विभाग में आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों के हर महीने 100 से 150 ऑपरेशन मुफ्त हो रहे हैं। नहीं तो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे गरीबों को ऑपरेशन के लिए 2 से 3 लाख रुपये कहां जुटा पाते? अब पैसे की कमी से सांसों की डोर नहीं टूट रही है। विभागाध्यक्ष प्रो. रविशंकर खुद आयुष्मान योजना के लाभार्थियों के इलाज की मॉनीटरिंग करते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी(फाइल फोटो)
प्रो. वीएन मिश्रा ने पत्रिका को बताया, छह महीने पहले की बात है। बीएचयू के न्यूरोलॉजी विभाग में ज्ञानपुर जिले का एक 55 वर्षीय गरीब मरीज इलाज के लिए पहुंचा। पता चला कि ब्रेन ट्यूमर है। मैने उसे बताया कि ऑपरेशन करना पड़ेगा। इसमें डेढ़ से दो लाख रुपये कम से कम लगेंगे। मरीज की खराब माली हालत देख मैने उससे पूछा- क्या आयुष्मान भारत कार्ड है? मरीज ने बताया कि हां है। मरीज को यह मालुम नहीं था कि आयुष्मान भारत कार्ड से उसे नई जिंदगी मिल सकती है।” प्रो. मिश्रा ने मरीज को आयुष्मान भारत कार्ड के जरिए न्यूरोसर्जरी डिपार्टमेंट में ऑपरेशन कराने की सलाह दी। इसके बाद रिक्शा चालक का मुफ्त इलाज हुआ और उसकी जान बच सकी।
प्रो. मिश्रा ने बताया कि पिछले, तीन वर्षों में,लकवा मिर्गी ब्रेन कैंसर जैसे अति गंभीर बीमारियों वाले मरीजों की जान आयुष्मान भारत जैसी केंद्र सरकार की योजना के कारण बच सकी है। सिर में चोट, ब्रेन ट्यूमर, नसों की सूजन आदि के महंगे इलाज में आयुष्मान भारत योजना रामबाण साबित हुई है।
क्या है आयुष्मान भारत योजना? मोदी सरकार ने एक अप्रैल 2018 को पूरे देश में आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, लागू की थी। यह एक स्वास्थ्य योजना है। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों (बीपीएल धारक) को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है। इसके अंतर्गत प्रत्येक परिवार को 5 लाख तक का कैशरहित स्वास्थ्य बीमा सुविधा उपलब्ध होती है।
योजना से संबद्ध देशभर के किसी भी चिह्नित सरकारी या निजी अस्पताल में मुफ्त ईलाज की सुविधा
भर्ती होने से 7 दिन पहले तक की जांचें, भर्ती के दौरान उपचार व भोजन और डिस्चार्ज होने के 10 दिन बात तक का चेकअप व दवाएं नि:शुल्क उपलब्ध
योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में कोरोना, कैंसर, गुर्दा रोग, हृदय रोग, डेंगू, चिकुनगुनिया, मलेरिया डायलिसिस, घुटना व कूल्हा प्रत्यारोपण, नि:संतानता, मोतियाबिंद और अन्य चिह्नित गंभीर बीमारियों का नि:शुल्क उपचार इस योजना के तहत किया जाता है।
कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र, यूटीआई-आईटीएसएल केंद्र पर जाकर पात्रता जांच कराएं और आयुष्मान कार्ड बनवाएं।
चिह्नित ग्राम रोजगार सहायक व वार्ड इंचार्ज के सहयोग से भी आयुष्मान कार्ड बनाए जा सकते हैं।
योजना से संबद्ध अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में आयुष्मान मित्र के माध्यम से नि:शुल्क कार्ड बनवाए जा सकते हैं।
भर्ती के समय अस्पताल में आयुष्मान कार्ड दिखाएं और नि:शुल्क उपचार का लाभ उठाएं।
आज, मेरे एक मरीज़ जो एक रिक्शा चालक हैं, वो मुझे दिखाने आए तो रोने लगे। मुझे भी विश्वास नहीं हुआ कि ये अभी तक जीवित होंगे! उन्हें ब्रेन टियुमर था। जीवन की आशा कम थी। पर @AyushmanNHA योजना से मुफ़्त इलाज हुआ और वो आज अच्छे हैं।
— Vijaya Nath Mishra (@DrVNMishraa) February 21, 2022
अगली खबर