Jobs
oi-Kapil Tiwari
मैसूर, जनवरी 02। कर्नाटक के मैसूर में कृष्णाराजा सीट से बीजेपी विधायक एसए रामदास मंगलवार से अपने विधानसभा क्षेत्र में रोजगार सृजन मेले की शुरुआत करने वाले हैं। इस मेले के तहत युवाओं को सूचना और सेवाओं का विस्तार करने की जानकारी दी जाएगी, जिससे कि वो रोजगार देने वाला बन पाएंगे। एसए रामदास ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि ये मेला रोजगार मेले से काफी अलग होगा, क्योंकि इस मेले में युवाओं को रोजगार सृजक की ट्रेनिंग दी जाएगी।
8 जनवरी तक चलेगा मेला
रामदास ने कहा कि ‘समर्थ कर्नाटक-मजबूत कर्नाटक रोजगार सृजन मेला’ के बैनर तले पांच दिवसीय रोजगार पंजीकरण अभियान मंगलवार से 8 जनवरी तक शहर में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई बेंगलुरू से रोजगार मेले का शुभारंभ करेंगे। नौकरी के इच्छुक रोजगार मेले के दौरान रोजगार के लिए और कौशल विकास के लिए, स्वरोजगार लेने और अपना खुद का व्यवसाय चलाने के लिए अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।
8 सरकारी विभाग होंगे शामिल
इस रोजगार सृजन मेले में शिक्षा, श्रम, कृषि, बागवानी, पशु चिकित्सा और स्वास्थ्य विभागों समेत 8 सरकारी विभाग मेले में शामिल होंगे। मेला शहर के पांच अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किया जाएगा, जहां मैसूर जिले के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं और रोजगार के लिए अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: भारतीय सेना में निकली है अलग-अलग पदों पर भर्ती, 63 हजार रुपए महीने तक की है सैलरी
English summary
Employment generation mela for five days start in Mysore
Story first published: Sunday, January 2, 2022, 16:12 [IST]