नई दिल्ली. क्रिकेट में मैच फिक्सिंग (Match fixing in Cricket) को रोकने के लिए अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) कड़े कदम उठाने की तैयारियों में जुट गया है. बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट (ACSU) की ओर से कुछ प्रस्ताव दिए गए हैं जिससे खिलाड़ियों और अधिकारियों को परेशानी भी हो सकती है. दरअसल, बीसीसीआई की इस यूनिट के चीफ शब्बीर हुसैन (Shabir Hussein) ने इस प्रस्ताव को बोर्ड के सामने रखा है जिसमें हाई टेक सुरक्षा से जुड़े यंत्र और स्नूप यानी जासूसी वाले डिवाइस मांगे गए हैं. उनसे खिलाड़ियों और अधिकारियों पर करीबी नजर रखी जाएगी.
मैच फिक्सिंग रोकने के लिए एंटी करप्शन यूनिट के इस प्रस्ताव से खिलाड़ी ही नहीं बल्कि बीसीसीआई अधिकारी भी खुश नहीं होंगे. इनसाइड स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया है. रिपोर्ट में बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने इस बात की पुष्टि तक की है. अधिकारी ने कहा, ‘हां यह सच है कि शब्बीर साहब ने बहुत सी चीजों के लिए प्रस्ताव रखा है लेकिन अभी हम इसकी समीक्षा कर रहे हैं. इनमें से कुछ पर सहमति बन सकती है लेकिन कुछ पर चर्चा की जाएगी. इसलिए हम सभी से चर्चा के बाद ही इस पर कुछ कह सकते हैं.’
इसे भी देखें, BCCI का डबल स्टैंडर्ड: जिस वजह से पुरुष टीम में आया भूचाल, वह महिला टीम में बरसों से है
बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि बोर्ड खिलाड़ियों और अधिकारियों की निजता का भी ख्याल रखना चाहता है. कर्नाटक के एक रणजी खिलाड़ी ने कहा, ‘इसमें कोई संदेह की बात नहीं है कि मैच फिक्सिंग अब भी होती है, फिर बीसीसीआई कितना ही सख्ती क्यों ना कर रहा हो लेकिन क्यां मैं खुद पर नजर रखने से खुश रहूंगा, फिर चाहे मैं जानकर ही इसे मानूं. मुझे लगता है कि कोई फिक्सिंग रोकने के एवज में खिलाड़ी की निजता पर ही खतरा ना बन जाए.’
गुजरात के डीजीपी रह चुके मौजूदा एसीएसयू चीफ शब्बीर से गत 4 दिसंबर को बीसीसीआई की आम सभा बैठक में यह सवाल पूछा गया था- हम घरेलू क्रिकेट में किस तरह मैच फिक्सिंग को रोक सकते हैं. इस पर शब्बीर ने ही ऐसे यंत्र इस्तेमाल करने की सलाह दी थी जो खिलाड़ी और अधिकारी पर नजर रखेंगे जिसमें मोबाइल फॉरेंसिक और जासूसी वाले यंत्र शामिल हैं. इसके अलावा स्पाई कैमरा और रिकॉर्डर भी इसमें शामिल रहेंगे. हालांकि बीसीसीआई ने अभी इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: BCCI, BCCI Cricket, Cricket news, Match fixing