Tuesday, February 15, 2022
Homeगैजेटमैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाला पहला Android फोन होगा...

मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाला पहला Android फोन होगा Nubia Z40 Pro


Nubia Z40 सीरीज़ जल्द ही चीन में लॉन्च की जा सकती है। कहा जा रहा है कि इस सीरीज़ में दो फोन शामिल होंगे, Nubia Z40 और Nubia Z40 Pro। वहीं, लॉन्च से पहले अब कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि नुबिया ज़ेड40 प्रो फोन मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। जैसे कि नाम से समझ आता है, यह नुबिया ज़ेड40 प्रो फोन Nubia Z30 Pro का सक्सेसर होगा, जिसे पिछले साल मई महीने में लॉन्च किया गया था। उम्मीद की जा सकती है कि आगामी ज़ेड40 सीरीज़ को भी इस साल मई महीने में लॉन्च किया जा सकता है।

Nubia ने अपने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर एक टीज़र पोस्टर शेयर किया है। इस टीज़र पोस्टर में Nubia Z40 Pro के साथ ‘Magnetic’ शब्द का उल्लेख किया गया है। इससे संकेत मिलते हैं कि आगामी नुबिया ज़ेड 40 प्रो फोन मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग क्षमता से लैस होगा। यदि ऐसा होता है कि यह तो पहला एंड्रॉयड फोन बन जाएगा, जो कि मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग के साथ आएगा।   

आपकी जानकारी के लिए बता दें, अब-तक केवल Apple कंपनी ही अपने डिवाइस में MagSafe वायरलेस मैग्नेटिक चार्जिंग क्षमता पेश करती है, जिसकी शुरुआत साल 2020 में iPhone 12 सीरीज़ के साथ हुई थी। इसके अलावा, Realme कंपनी ने मैग्नेटिंग वायरलेस चार्जिंग का ऐलान किया था, लेकिन अब-तक इसे यूज़र्स के लिए फोन में उपलब्ध नहीं कराया गया है। ऐसे में नुबिया ज़ेड40 प्रो फोन पहला एंड्रॉयड फोन बन जाएगा, जिसमें मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग क्षमता दी जाएगी।

इन सब के अलावा, इस फोन में Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर मिल सकता है, जिसके साथ 16 जीबी रैम मिल सकती है।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • magnetic wireless charging
  • nubia
  • nubia z30 pro
  • nubia z40
  • nubia z40 pro
  • नुबिया
  • नुबिया ज़ेड40 प्रो
  • नुबिया ज़ेड40 प्रो मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट
  • नुबिया ज़ेड40 प्रो स्पेसिफिकेशन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular