केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के ‘गद्दार’ वाली टिप्पणी पर करारा जवाब दिया है। मध्य प्रदेश के अशोक नगर में सिंधियाँ ने एक रिपोर्टर से कहा, “मैं उस स्तर तक नहीं गिर सकता जो ‘ओसामा को ‘ओसामा जी’ कहते हैं और कहते हैं कि सत्ता में आते ही अनुच्छेद 370 फिर से बहाल करेंगे।” सिंधिया ने आगे कहा, “वो जो कहते हैं वो उनकी मानसिक स्थिति को दर्शाता है। ये जनता तय करेगी कौन गद्दार है और कौन नहीं।”
इससे पहले शनिवार को दिग्विजय सिंह ने सिंधिया को ‘गद्दार’ कहा था जिसने पार्टी को धोखा दिया और भाजपा में शामिल हो गए।
बता दें कि सिंधिया जब कांग्रेस में थे तब भी दिग्विजय सिंह और उनकी नहीं बनती थी। कमलनाथ जब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तब सिंधिया और दिग्विजय सिंह के बीच गुटबाजी देखने को मिली थी। ये गुटबाजी इतनी बढ़ गई कि सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया।