Sunday, April 3, 2022
Homeसेहतमेहमानों के लिए इस तरह बनाएं टेस्टी पनीर कटलेट

मेहमानों के लिए इस तरह बनाएं टेस्टी पनीर कटलेट



घर पर कोई मेहमान आया हो या कभी बच्चों का नाश्तें में अच्छा खाने का मन हो तो पनीर पहली पसंद होती है. ऐसे में पनीर से बनी हुई कोई रेसिपी बनानी हो तो ट्राई करिये पनीर कटलेट, जो बहुत जल्दी और आसानी से बन जाएगी और लोगों को बहुत पसंद भी आएगी. चलिए  जानते हैं पनीर कटलेट बनाने की विधि.


पनीर कटलेट बनाने की सामग्री-


200 ग्राम पनीर


ब्रेड क्रम्स-1कप


आलू-2उबले हुए


चीज-1/4कप


प्याज-बारीक कटा हुआ 1


शिमला मिर्च-1


धनिया पत्ती


लाल मिर्च-1/2चम्मच


काली मिर्च-1/2चम्मच


धनिया पाउडर-1/2चम्मच


नमक स्वादानुसार


कुकिंग ऑयल


पनीर कटलेट बनाने की विधि-


हम सबसे पहले पनीर के क्रम्बल कर लेंगे. आप इसे ग्रेट भी कर सकते हैं.


इसके बाद आपको इसका मेन बाइंडिंग एजेंट मिलाना है. किसी भी तरह के कटलेट को बाइंड करने और टेक्सचर को अंदर से सॉफ्ट बनाने के लिए आलू का इस्तेमाल किया जाता है.


अब आप इसमें सभी सब्जियों को मिलाएं. कोशिश करें कि सब्जियां या तो बहुत छोटे साइज में चॉप की गई हों या फिर आपने उन्हें ग्रेट किया हो.


अब इसी समय आपको बारीक कटा हुआ हरा धानिया डालना है.


इसके साथ मसालों के लिए सबसे पहले कुटी हुई काली मिर्च डालें. ये फ्लेवर के लिए बहुत अच्छा होता है. इसी के साथ, मैगी मसाला या फिर चाट मसाला, धनिया पाउडर, लाल मिर्च आदि सब डालें इसमें स्वादानुसार नमक डालें.


अब इसे अच्छे से मिक्स करें और इसकी टिक्की बना लें.


आप कोई भी चीज़ इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि इसे ज्यादा नहीं डालें क्योंकि ऐसे में फ्राई करते समय कटलेट के अंदर से चीज़ पिघल कर बाहर आने लगेगा और कटलेट का शेप और तेल दोनों खराब होंगे.


अब कटलेट की कोटिंग के लिए दो चम्मच कॉर्न फ्लोर डालें, उसके साथ दो चम्मच मैदा डालें, इसमें थोड़ा सा चिली सॉस और टोमेटो सॉस भी डालें. इसमें भी हम काली मिर्च पाउडर डालें इसमें थोड़ा सा नमक डालें और फिर पानी डालकर इसका गाढ़ा बैटर बनाएं. ध्यान रहे पतला नहीं बल्कि गाढ़ा बैटर जिसकी कंसिस्टेंसी कढ़ी जैसी हो.


अब एक प्लेट में ब्रेड क्रम्ब्स स्प्रेड करें. इसके बाद इसे ब्रेड क्रम्ब्स से कोट करें और फिर अगर आपने इसमें चीज़ डाला है तो एक बार फिर ये कोटिंग का प्रोसेस करें ताकि बिल्कुल भी चीज़ बाहर न आएं.


अब इसे हाई फ्लेम पर फ्राई करें और ऊपर की लेयर क्रिस्पी होते ही इसे बाहर निकालें. लो फ्लेम पर ज्यादा देर फ्राई करने पर चीज़ बाहर निकलने लगेगा.


ये भी पढ़ें-नवरात्रों में इन चीज़ों का जरूर करें सेवन, होता है शुभ


इन पोजिशन में सोने से बचें, हो सकती है समस्या


 





Source link
  • Tags
  • aloo paneer cutlet recipe
  • cutlet
  • cutlet recipe
  • cutlets recipe
  • easy cutlet recipe
  • how to make paneer cutlet
  • Kitchen Hacks
  • Kitchen tips
  • Paneer
  • paneer cutlet
  • paneer cutlet in hindi
  • paneer cutlet recipe
  • paneer cutlet recipe in hindi
  • paneer cutlet recipe sanjeev kapoor
  • paneer cutlet without potato
  • paneer cutlets
  • paneer recipe
  • paneer recipes
  • paneer snack recipe
  • paneer tikki recipe
  • potato paneer cutlet
  • recipe for paneer cutlet
  • starter recipe
  • veg cutlet recipe
  • उपवास पनीर कटलेट
  • कटलेट
  • क्रिस्पी पनीर कटलेट
  • पनीर
  • पनीर कटलेट
  • पनीर कटलेट कैसे बनती हैं
  • पनीर कटलेट बनाने का सबसे आसान तरीका
  • पनीर कटलेट बनाने की विधि
  • पनीर कटलेट रेसिपी
  • पनीर कटलेट्स
  • पनीर की टिक्की
  • पनीर ब्रेड कटलेट
  • पनीर रेसिपी.
  • ब्रेड कटलेट
  • सर्दी के मौसम में बनाए क्रिस्पी पनीर कटलेट
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular