पिछले एक साल में आपने मेटावर्स (Metaverse) का नाम खूब सुना होगा. मेटावर्स एक आभासी दुनिया का कॉन्सेप्ट है जो बहुत तेजी से पॉपुलर हो रहा है. आने वाले समय में यह कितना पॉपुलर होगा इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फेसबुक (Facebook) जैसी बड़ी कंपनी ने इसके फ्यूचर को देखते हुए अपना नाम मेटा (Meta) कर लिया. आज इस आभासी दुनिया की हकीकत ये है कि यहां जमीन, घर, मॉल, दुकान और जहाज आदि करोड़ों रुपये में बिक रहे हैं. हाल ही इस मार्केट में एक ऐसा महल बिक्री के लिए आया है जो मेटावर्स में होने के साथ ही असलियत में भी होगा.
2704 स्कॉयर मीटर में बन रहा महल
रिपोर्ट के मुताबिक, इस आलीशान महल मे 11 बेडरूम सहित 70 कमरे हैं. ब्रिटेन के सरे (Surrey) में इस महल का निर्माण हुआ है औऱ इस महल का दाम मेटावर्स के लिए करीब 294 करोड़ रुपये है. 2704 स्कॉयर मीटर में बन रहे इस महल में आपको बुलेटप्रूफ खिड़कियां मिलेंगी.
रियल और वर्चुअल दोनों रूप में होगी बिक्री
बताया जा रहा है कि इसे खरीदने वाले को रियल महल के साथ-साथ इसका मेटावर्स मालिकाना हक भी दिया जाएगा. मेटावर्स में इसका रेप्लिका देने की तैयारी है. स्टेटली होम्स प्रॉपर्टी डेवलपर ने इसे बनवाया है. वह इसे खरीदने वालों को इसका कॉपीराइटेड ब्लूप्रिंट और वर्चुअल वर्जन भी देगी. यानी आप इस घर को वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड कर सकते हैं.
लगातार बढ़ रहा है क्रेज
मेटावर्स में प्लॉट, दुकान और मकान की खरीद का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. इन सब वजहों से वर्चुअल जमीन की कीमतें आसमान छू रहीं हैं. पिछले दिनों रिपब्लिक रियलम कंपनी ने द सैंडबॉक्स मेटावर्स में रिकॉर्ड 32 करोड़ रुपये में जमीन खरीदी थी. इससे पहले एक जमीन 18 करोड़ रुपये में बिक चुकी है.
ये भी पढ़ें
Russia Ukraine War: यूक्रेन के लिए फेसबुक ने जारी किया खास फीचर, एक क्लिक पर अकाउंट को कर सकेंगे लॉक
सबसे सस्ता मिल रहा है ये iPhone, होली ऑफर में 26 हजार रुपये कम में खरीदें!