कंगना रनौत, मुनव्वर फारूकी
कंगना रनौत का ओटीटी रियलिटी शो ‘लॉकअप’ खूब सुर्खियां बटोर रहा है, और लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इस शो के कंटेस्टेंट्स की फैन फॉलोइंग भी खूब है। आए दिन कंटेस्टेंट्स अपने बारे में कई शॉकिंग खुलासे करते रहते हैं, लॉकअप के पिछले एपिसोड में शो के कंटेस्टेंट मुनव्वर फारूकी ने बताया कि वो बचपन में यौन शोषण का शिकार हो चुके हैं। वो बचपन में बेहद खराब स्थिति से गुजर चुके हैं। कंगना रनौत ने जब मुनव्वर की बातें सुनी तो वो अपने आंसू नहीं रोक पाईं। सिर्फ कंगना ही नहीं वहां मौजूद सभी लोग इमोशनल हो गए।
18 साल पहले फिल्म ‘बालिका वधू’ के लिए आलिया और रणबीर ने कराया था फोटोशूट,अब वायरल हो रही है तस्वीर
दरअसल शो का कॉन्सेप्ट यही है कि हर हफ्ते किसी ना किसी को घर से बाहर जाने का रास्ता दिखाया जाता है और उससे बचने के लिए कंटेस्टेंट्स को अपनी जिंदगी से जुड़े गहरे राज शेयर करने होते हैं। मुनव्वर जब एलिमिनेट होने के लिए सेलेक्ट हुए तो उन्होंने खुद को बचाने के लिए अपनी दर्द भरी दास्तां शेयर की। कंगना ने कहा कि हर कोई इस फेज से गुजरता है और ये बेहद दर्दनाक होता है हम खुद को गलत और इसका जिम्मेदार समझते हैं।
इंडियन आइडल फेम की सायली कांबले ने ब्वॉयफ्रेंड धवल संग रचाई शादी, यहां देखें वेडिंग फोटोज
कंगना ने बताया कि जब वो छोटी थीं तो एक लड़का उन्हें बहुत तंग करता था और गलत तरीके से छूता था उस वक्त उन्हें उसका मतलब नहीं पता था।