Wednesday, December 22, 2021
Homeखेलमुझे अभी काफी कुछ सीखना है और लंबा सफर तय करना है...

मुझे अभी काफी कुछ सीखना है और लंबा सफर तय करना है – काइल जैमीसन


Image Source : GETTY IMAGES
I have a lot to learn and a long way to go – Kyle Jamieson

Highlights

  • काइल जैमीसन ने न्यूजीलैंड के लिए 5 वनडे और 8 टी20 खेले हैं।
  • उनका कहना है कि सफेद गेंद क्रिकेट में कौशल के मामले में उन्हें अभी काफी कुछ सीखना है और लंबा सफर तय करना है।
  • टेस्ट क्रिकेट में वह न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

नई दिल्ली। काइल जैमीसन को भारत के खिलाफ खेले गए पांच टेस्ट मैचों में से चार में काफी सफलता मिली है, लेकिन न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज इसका श्रेय टीम के अनुभवी गेंदबाजों ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी को दिया। टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड की ओर से सबसे कम मैचों में 50 विकेट (नौ टेस्ट में) लेने वाले इस गेंदबाज ने पीटीआई-भाषा के दिये साक्षात्कार में कहा कि सफेद गेंद (सीमित ओवरों के मैच) क्रिकेट में कौशल के मामले में उन्हें अभी काफी कुछ सीखना है और लंबा सफर तय करना है। 

जैमीसन ने कहा, ‘‘मैं अपने खेल में जहां हूं वहां से अब करियर में काफी लंबा सफर तय करना है। अभी मुझे बहुत कुछ सीखना है।”

राफेल नडाल Covid-19 से संक्रमित पाए गए, Tweet कर दी जानकारी

भारत के खिलाफ पांच टेस्ट में 22 सहित 10 टेस्ट मैचों में कुल  52 विकेट लेने वाले इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘ क्रिकेट में क्या होने वाला है, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता लेकिन मुझे अपने खेल में लगातार सुधार करना होगा। कई बार एक कदम पीछे लेकर अपने कौशल में सुधार करना होता है। हमें आने वाले दिनों में आईसीसी टूर्नामेंटों को जीतना होगा।’’ 

भारत के खिलाफ शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि मैं कई बार भाग्यशाली रहा हूं और उन पांच (टेस्ट) मैचों में से तीन मुकाबले मैंने अनुकूल परिस्थितियों में खेले हैं। मैंने हमेशा कहा है कि मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं कि ट्रेंट, टिम और नील वैगनर जैसे खिलाड़ियों के साथ खेल रहा हूं।’’ 

सिंधू, श्रीकांत और लक्ष्य होंगे India Open 2022 के मुख्य आकर्षण

उन्होंने कहा, ‘‘जब हम घर पर खेलते हैं, तो हमारी टीम में अक्सर चार तेज गेंदबाज होते है और अन्य तीन गेंदबाजों की मेहनत का फल मुझे मिलता है।’’ 

जैमीसन ने हालांकि कानपुर में ग्रीन पार्क की धीमी और कम उछाल वाली पिच पर छह विकेट लेकर यह साबित किया वह अपने लंबे कद से तेज गेंदबाजों के लिए मुश्किल परिस्थितियों में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते है। 

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता था कि वह पिच कैसा बर्ताव करेगी और उन परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाने के लिए बहुत कम समय मिला था, इसलिए हाँ, वहां अच्छा करने में सक्षम होना काफी सुखद था। ’’





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular